अंबिकापुर@चरचा ने 5-1 से व तालपारा ने 5-0 से जीते अपने-अपने मैच

Share

अंबिकापुर,18 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे संभाग स्तरीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत 18 सितंबर को दो मैच खेले गए। प्रथम मैच चरचा बैकुुंठपुर बनाम जशपुर के मध्य खेला गया। जिसमें चरचा की टीम ने 5-1 गोल से जशपुर को हराया। दूसरा मैच सूरज क्लब तालपारा बनाम हर्राटिकरा के मध्य खेला गया। प्रथम हाफ में दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। तालपारा की टीम ने लगातार 2 गोल कर 2-0 से बढ़त बना ली। मध्यांतर के बाद भी तालपारा की टीम ने हर्राटिकरा पर दबाव बनाते हुए 3 और गोल कर 5-0 से जीत हासिल की। मैच के रेफरी रूपेश, रविन्द्र कुुमार, श्याम और ललीत किशोर रहे। वहीं मंगलवार को दो मैच खेले जाएंगे। प्रथम मैच जीएसटी इलेवन बनाम एसटी क्लब सूरजपुर व दूसरा मैच सरगुजा पुलिस बनाम चिरमिरी इलेवन के मध्य खेला जाएगा।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply