अंबिकापुर,18 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। श्रीमद भागवत कथा के लिए सोमवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया था। कलश यात्रा श्रीराम मंदिर से कथा स्थल कलाकेन्द्र मैदान तक था। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर चेन स्नेचरों द्वारा कई महिला श्रद्धालुओं के गले से चेन स्नेचिंग करने का मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला ने ममाले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार शहर के कला केन्द्र मैदान में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है। सोमवार को श्रीराम मंदिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा का आयोजन किया गया था। कलश यात्रा में शामिल होने काफी संख्या में महिला-पुरूष पहुंचे थे। साीपारा निवासी संध्या अग्रवाल पति पूरनचंद्र अग्रवाल भी कलश यात्रा में शामिल हुई थी। कलश यात्रा श्री राम मंदिर से निकलने के बाद रास्ते में उसकी देवरानी ने बताई की एक महिला का चेन स्नेचिंग हो गया है। यह बात सुनते ही संध्या अग्रवाल ने अपने गले में हाथ लगाई तो उसका भी सोने का चेन नहीं था। यह देख उसके होश उड़ गए। वह तत्काल ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी। पुलिसकर्मियों ने का कि कोतवाली जाकर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद संध्या अग्रवाल ने कोतवाली पहुंचकर सोने का चेन स्नेचिंग होने की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। वह शिकयत में बताई है कि मेरे गले से 20 ग्राम को सोने का चेन जिसमें लॉकेट लगा हुआ था। किसी अज्ञात द्वारा स्नेचिंग कर लिया गया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीडि़ता संध्या अग्रवाल ने बताया कि कलश यात्रा के दौरान काफी भीड़ थी। भीड़ का फायदा उठाकर श्री राम मंदिर परिसर में ही अज्ञात लोगों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया होगा। इस दौरान तीन से चार महिला चेन स्नेचिंग के शिकार हुई हैं। वहीं कलश यात्रा के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे।
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …