नागरकुर्नूल@पति का गुस्सा महिला ने चार बच्चों को नहर में फेंककर निकाला

Share


नागरकुर्नूल ,17 सितम्बर
2023 (ए)। तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिला में बिजिनपल्ली मंडल के मंगनूर गांव में एक मां ने अपने चार बच्चों को नहर में फेंककर उनकी जान ले ली। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान महालक्ष्मी (5), चरिता (4), मंजुला (3) और सात महीने के मार्कंडेय के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सरबानंद और ललिता अपने चार बच्चों के साथ गाँव में रहते थे। उनके रिश्ते तनावपूर्ण हो गए थे।
इन दोनों के बीच पिछले 10 दिनों से विवाद चल रहा था। पुलिस के मुताबिक ललिता ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद वह महात्मा गांधी कलवाकुर्थी लिफ्ट सिंचाई योजना (एमजीकेएलआई) नहर के पास गई और अपने चार बच्चों को दुखद रूप से पानी में फेंक दिया।
इस घटना को देखने वाले लोगों ने महालक्ष्मी, चरिता और मंजुला के शवों को बरामद करने में कामयाब रहे। फिलहाल मार्कंडेय का शव बरामद नहीं हुआ है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply