Breaking News

रायपुर@दारू की जगह दूध की दुकानें खुलवाएगी जोगी कांग्रेस

Share


10 वादों का शपथ पत्र जारी कर जोगी ने खेला दांव


रायपुर,16 सितम्बर 2023 (ए)।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 10 कदम गरीबी खत्म का चुनावी नारा दिया है और साथ ही प्रदेश की जनता को रजिस्टर्ड शपथ पत्र दे रही है। इसमें धान का समर्थन मूल्य प्रति मि्ंटल चार हजार रुपए और दारू की जगह दूध की दुकानें खुलवाने के साथ ही 10 बड़े वादे।


किसी भी राष्ट्रीय पार्टी से गठबंधन नहीं


जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मीडिया से चर्चा में किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन से इंकार करते हुए कहा कि कांग्रेस से भी जोगी कांग्रेस का विलय नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय दलों से गठबंधन पर चर्चा जारी है। इस कड़ी में सर्व आदिवासी समाज के अरविंद नेताम से बातचीत हुई है।
पार्टी का शपथ पत्र प्रस्तुत करते हुए जोगी कांग्रेस ने 30 दिनों में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में 91 लाख परिवारों तक पहुंचने की बात कही है। अमित जोगी ने कहा कि हर चुनाव में जोगी फैक्टर काम करता है। इस चुनाव में भी जोगी फैक्टर काम करेगा। गरीबी के विरुद्ध, जोगी का महायुद्ध का घोष करते हुए उन्होंने कहा कि हम भाजपा और कांग्रेस की विदाई के लिए लड़ रहे हैं। चुनावी शपथ के साथ हम जनता के बीच जा रहे हैं। हमने रजिस्टर्ड शपथ जनता को दिया है।


जोगी कांग्रेस के 10 शपथ पर जरा नजर


धान का समर्थन मूल्य 4 हजार रु प्रति मि्ंटल
हर वर्ग के गरीब परिवार को 5 लाख रुपए अनुदान, बेटी जन्म होने पर 1 लाख रुपए
दिव्यांग, निराश्रित, बेरोजगार और वृद्धजन को 3 हजार से 4500 रुपए प्रतिमाह
जोगी आवास योजना के तहत 5 लाख रुपए तक अनुदान
कर्मचारियों का नियमितीकरण और स्थानीय को 95प्रतिशत आरक्षण
10 लाख से कम वार्षिक टर्नओवर वाले व्यापारियों को सभी टैक्स में छूट
जोगी स्वास्थ्य कल्याण योजना, कैशलेस इलाज, सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज
शिक्षा के 100 प्रतिशत अनुदान
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी, प्रदेश में दुग्ध क्रांति


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ त्रिस्तरीय पंचाययत चुनाव का पहला चरण का मतदान आज

Share पहले चरण में विकासखंड अम्बिकापुर,लखनपुर,उदयपुर में होगा मतदान,चुनाव कराने सामग्री लेकर मतदान दल पहुंचे …

Leave a Reply