सीएम भूपेश बघेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला
रायपुर,16 सितम्बर 2023 (ए)। सीएम भूपेश बघेल ने हैदराबाद रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला।उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठकर झूठ बोल जाते हैं,आश्चर्य होता है ।
मीडिया से चर्चा के दौरान बघेल ने कहा कि मोदी जी रायगढ़ आए और फिर झूठ परोसकर चले गए । इससे पहले रायपुर में उन्होंने कहा था कि धान हम (केंद्र) खरीदते हैं। झूठ है, धान छत्तीसगढ़ सरकार खरीदती है। अभी रायगढ़ आए तो गोबर गौठान की बात कही। हमने कुल 265 करोड़ का गोबर खरीदा है और 1300 करोड़ का आरोप लगा रहे।सीएम ने कहा कि विभिन्न मंचों पर पीएम, नीति आयोग की बैठक में तारीफ करते रहे हैं। इसलिए यह आरोप लगाने के अलावा और क्या है? अभी जो रेल कारीडोर या उद्घाटन किया। उसमें कितने यात्री चढ़ेंगे। ये सब वो अडाणी के लिए करने आए थे। अडाणी को एसईसीएल की गारे पेलमा खदान दे चुके हैं। बघेल ने कहा कि ये केवल झूठ बोलने और अफवाह फैलाने का काम करते हैं। पीएम जैसे पद पर बैठे हैं और झूठ बोलकर जाएं, यह तो आश्चर्य जनक है।
पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी की मैं सप्राइज चेकिंग पर आया हूंःगोयल
हमारी तरफ से एडवाइजरी जारी की गई, लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार झूठ और फरेब की राजनीति कर रही केंद्रीय मंत्री पियुष गोयल ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि, मैं सप्राइज चेकिंग पर आया हूं, कुछ महीने पूर्व पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी की कई शिकायतें हमें मिली थीं। इसके लिए मई 2023 में एक कमेटी जांच के लिए यहां आई थी और जांच में 65701 मेट्रिक टन की गड़बड़ी पाई गई थी। गलतियों पर हमारी तरफ से एडवाइजरी जारी की गई, लेकिन सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि, केंद्र से गरीबों के लिए मिलने वाले अनाज में गड़बड़ी की गई है। उन्होंने कहा कि, दो दिन पहले 13 सितंबर तक स्थिति ये है कि राज्य सरकार अब तक सिर्फ 53 लाख टन चावल केंद्र को दे पाई है। जबकि 58 लाख टन चावल देने की बात राज्य सरकार ने ही कही थी। यहां के मुख्यमंत्री असत्य बोलकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। श्री गोयल ने कहा कि, कांग्रेस सरकार झूठ और फरेब की राजनीति कर रही है।
उच्च स्तरीय टीम करेगी राइस मिलों की जांच
केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने राइस मिलों के निरीक्षण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि, एक उच्च स्तरीय टीम राइस मिलों की जांच करेगी। प्रति मि्ंटल 67 किलो चावल के बदले 54 किलो चावल क्यों दिया जाता है। यह भी एक बड़ी गड़बड़ी है, जिसकी जांच भी टीम करेगी।
गोयल बोले राज्य सरकार झूठ बोल रही है
केंद्रीय मंत्री बोले राज्य सरकार केंद्रीय पुल में चावल के आंकड़े पर जनता को और किसानों को भ्रमित कर रही है। जबकि राज्य सरकार ने खुद 58 लाख टन चावल देने की बात कही है। राज्य सरकार 86 लाख टन चावल के नाम पर झूठ बोल रही है, प्रदेश में खाद का कहीं कोई संकट नहीं है। शत-प्रतिशत खाद केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को दिया है।
पीयूष गोयल पर भी लगाया आरोप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान पर सीएम बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि इनका काम केवल झूठ बोलना है। चार साल पहले कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और अधिकारियों को लेकर गए थे।
पीयूष गोयल ने कहा समर्थन मूल्य से ज्यादा दे रहे है, इसलिए आपका चावल हम नहीं खरीदेंगे, चावल का कोटा उन्होंने नहीं बढ़ाया, उसे हमें बाजारों में भेजना पड़ा, फिर से आकर झूठ बोल कर जा रहे हैं, पहले 86 लाख था अब 61 लाख कर दिए, हमें अभी खाद्य विभाग से 6 हजार करोड़ रुपए लेना है चावल से, पैसा छग के विकास में लगता, यह रोकने में लगे हुए हैं, आए हैं तो देकर जाते, छग के लोगों का हित चाहते, उन्हें छत्तीसगढ़ से और छत्तीसगçढ़यों से तकलीफ है, छत्तीसगढ़ महतारी को भी मजबूरी में लगाए हैं, वो भी सीढ़ी चढ़ने में, इनकी मानसिकता नहीं बदलती है।