अंबिकापुर, 16 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। कोतवाली पुलिस ने 1 लाख 75 हजार रुपए के नशीली दवा व कफ सिरप के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन मे सभी थाना, चौकी प्रभारियों को नशे के अवैध कारोबार में लिप्त संदेहियों पर लगातार पैनी नजर रखकर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं। इसी तारतम्य मे दिनांक 15 सितंबर को थाना कोतवाली पुलिस टीम को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध युवक डीसी रोड जनपद पारा तिराहा के पास काफी मात्र में अवैध मादक पदार्थ रखकर बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे हैं, तत्काल पुलिस टीम द्वारा संदेही की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम दीपक गुप्ता उफऱ् मोनू आत्मज शंकर प्रसाद गुप्ता उम्र 26 वर्ष साकिन घुटरापारा अम्बिकापुर का होना बताया जो संदेही की तलाशी लेने पर 49 नग अवैध नशीला कफ सिरफ एवं 300 पाा मे रखा कुल 3000 नग अवैध नशीला टेबलेट कुल किमती लगभग 01 लाख 75 हजार रुपये बरामद किया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अवैध नशीला कफ सिरफ एवं टेबलेट रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 21(सी) एन. डी.पी.एस.एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, बस स्टैंड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, रुपेश महंत,मंटू गुप्ता, शाहबाज अंसारी, शिव राजवाड़े शामिल रहे।
