लिया जवानों की शहादत का बदला
बारामूला,16 सितम्बर 2023 (ए)। अनंतनाग और राजौरी में हुई मुठभेड़ों के बाद आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने अभियान तेज कर दिया है। अभियान के तहत आज सेना ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया। मारे गए दो आतंकियों की तस्वीरें भी जारी की गई हैं। तीसरे आतंकी की लाश, बॉर्डर के पास पड़ी है। पाकिस्तान पोस्ट से लगातार फायरिंग होने के कारण बॉडी नहीं उठाई जा सकी है। तीनों की पहचान होना बाकी है।दरअसल 13 सितंबर को अनंतनाग में शुरू हुए आतंक रोधी अभियान में भारतीय सेना का एक कर्नल, एक मेजर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी शहीद हो चुके हैं। आतंकी भी जंगलों में छिपकर गोलीबारी कर रहे हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में हथियार-बारूद हैं।