अम्बिकापुर, 16 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टरकुंदन कुमार के निर्देशानुसार खनि विभाग द्वारा जिले में रेत एवं अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की प्रभावी रोकथाम हेतु कार्यवाही की गई है। प्राप्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। खनि विभाग अधिकारी ने बताया कि छाीसगढ़ गौण खनिज 2015 के तहत अवैध परिवहन में संलिप्त वाहनों को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में खनिज कोयला के 7 वाहनों में प्रकरण दर्ज किया गया है। उल्लेखित खनिज रेत, मिट्टी और ईट के कुल 11 प्रकरणों में कार्यवाही कर कुल 1 लाख 74 हजार रुपये अर्थदण्ड की राशि वसूली हेतु प्रस्तावित की गई है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …