कोरबा,15 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। जिले के खदानों में चोरी की घटना आम हो चली थी जिसे रोकने पुलिस समय समय पर कार्यवाही कर रही है। खुलेआम कबाड़ चोरी करने में महारात हासिल कबाड़ चोर विशाल बतरा को एसईसीएल के गार्डो और पुलिस की तत्परता से गिरफ्तार किया गया। पूर्व में भी विशाल बतरा खदानों से कोयला, डीज़ल, कबाड़ चोरी का कार्य करता था। जानकारी अनुसार विशाल बतरा एसईसीएल के गार्डो से मिल कर खदानो में चोरी करता था, इसके मुख्य गैस कटर मिस्त्री मोतीलाल निवासी 15 लॉक है द्य दिनांक 13 सितम्बर को एसईसीएल के गार्डो ने बांकीमोंगरा थाना में सूचना दि की विशाल बतरा और अन्य लोग बन्द पड़े खदान से लोहा चोरी कर रहे है। सूचना मिलते ही बांकी मोंगरा पुलिस ने घेराबंदी कर कबाड़ चोरी कर रहे लोगो को हिरासत में ले लिया द्य इनके ऊपर 379, 511, 34 आईपीसी में अपराध पंजीबद्ध किया गया है प्रकरण में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है जिसमें रज्जे सिंह पिता लखन सिंह उम्र 37 वर्ष सा. बिनौर तालुका सचेड़ी थाना बिनौर जिला जौनपुर, उ. प्र. हा.मु.- धरम सिंह राजपूत का घर ग्राम पंखादफाई थाना बांकी मोगरा जिला कोरबा छ0ग0, विशाल बत्रा पिता प्रहलाद बत्रा उम्र 26 वर्ष सा. पुरानी बस्ती नीम चौक कोरबा थाना कोतवाली कोरबा जिला कोरबा छ.ग, बिष्णुदास महंत पिता रूपदास महंत उम्र 30 वर्ष सा. बालको सेक्टर 4 .नं. 555/553/2 थाना बालको नगर जिला कोरबा छ0ग0 का नाम शामिल है।
