- सुस्त पड़ी पार्टी में जिला स्तर पर जान फूंकने सहित प्रदेश स्तर तक अपनी पहचान बनाने में युवक हो रहा लगातार कामयाब।
- युवक की बढ़ती लोकप्रियता उसकी पार्टी के लिए सक्रियता समर्पण उसे क्या कम उम्र में ही पार्टी में दिला सकती है बेहतर जगह?
- विधानसभा बैकुंठपुर से युवक ने भी मांगा है अपने लिए टिकट की है कांग्रेस पार्टी से दावेदारी।
- क्या पार्टी नव युवक को प्रत्याशी बनाकर ले सकती है कोई अप्रत्याशित निर्णय?
- नवयुवक युवा कांग्रेस नेता निलेश पाण्डेय अब जिले के अग्रिम पंक्ति के नेता,बड़े बड़ों को छोड़ा उन्होंने पीछे।
- उनकी संगठनात्मक कार्यकुशलता ऊपर तक उनकी पहुंच के कायल भी हो रहे हैं जिले के नवयुवक,पार्टी के कार्यकर्ता।
- नीलेश पाण्डेय के साथ समर्थकों की लंबी फौज,उनके पीछे उनसे भी वरिष्ठ चलकर मान रहे उनका लोहा।

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 15 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के एक नवयुवक को लगातार राजनीति में सक्रिय देखा जा रहा है और वह सत्ताधारी दल का आज की स्थिति में सबसे कम उम्र का सबसे आगे बढ़ रहा युवा नेता है, जिसके पीछे उसके समर्थकों की लंबी फौज है जो उसकी एक आवाज पर उसके लिए जी जान से जुटने तैयार हैं और उसके इशारे मात्र पर पार्टी के लिए किसी भी स्तर का मेहनत करने तैयार हैं। नवयुवक युवा नेता का नाम वैसे तो परिचय का मोहताज नहीं है लेकिन फिर भी नाम का उल्लेख जरूरी है और उसका नाम निलेश पाण्डेय है जो आज कोरिया जिले का सबसे तेज तर्रार युवा कांग्रेसी नेता बनकर उभर चुका है, जिसके समाने अब जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी भी बौने नजर आ रहें हैं और उसकी वजह है उसकी पार्टी के लिए कर्मठता पार्टी के लिए समर्पण साथ ही अवसर का लाभ उठाने की अद्भुत कला।
जहां जिन जगहों पर पार्टी के बड़े नेता असफल साबित हो रहे हैं, बड़े राष्ट्रीय नेताओं के सामने बड़े नेता क्रम का इंतजार करते हों वहीं युवा नेता निलेश पाण्डेय अपनी ही गति से आगे बढ़ रहे हैं और वह कहीं भी बिना किसी घबराहट बड़े नेताओं का सामना कर रहे हैं, उनके साथ लगातार नजर आ रहें हैं भले ही बात राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को लेकर की जाए या उनके साथ मेल मुलाकात की भी की जाए, जिले में भी उन्होंने सुस्त पड़ चुकी कांग्रेस पार्टी संगठन में जान फूंक दी है और आज उन्होंने कई अन्य दलों में सेंध लगा कर अपनी लोकप्रियता साबित कर दी है, जो पार्टी के बड़े बड़े नेता यहां तक ही स्वयं विधायक पांच सालो में नहीं कर सकीं वह उसने कर दिखाया। निलेश पाण्डेय ने पार्टी को जिला स्तर पर एक तरह से नई ऊर्जा प्रदान कर दी है और जो देखा भी जा रहा है और अंदर खाने इसको अब बड़े नेता भी स्वीकार कर रहें हैं की निलेश पाण्डेय अब रुकने वाला नहीं है, वह पार्टी में ऊंचा मुकाम हासिल करके रहेगा।
निलेश पाण्डेय ने भी बैकुंठपुर विधानसभा से टिकट के लिए दावेदारी की है
वर्तमान में निलेश पाण्डेय ने भी बैकुंठपुर विधानसभा से टिकट के लिए दावेदारी की है और वह उम्मीद भी लगाकर बैठे हैं प्रयास भी उनका जारी है अब ऐसे में यदि पार्टी उनको मौका दे देती है तो यह अप्रत्याशित निर्णय होगा पार्टी का जो संभव भी नजर आ रहा है क्योंकि उनकी सक्रियता और उनका आत्मविश्वास यह बतला भी रहा है। हाल ही में सरगुजा संभाग पहुंची संभागीय स्तर पर सामंजस्य बनाने जो महिला प्रभारी पहुंची थीं उन्होंने भी बैकुंठपुर विधानसभा से एकमात्र दावेदार टिकट के जिनकी संख्या 52 थी में से सबसे अधिक समय दिया और उनसे सबसे ज्यादा चर्चा भी उनकी हुई जैसा वहां पहुंचे अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी जिले के बताया। अभी फिर उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसमे वह प्रदेश प्रभारी से विमानतल पर भेंट करते नजर आ रहे हैं उनका स्वागत कर रहें हैं जबकि विमानतल पर बड़े नेताओं राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से मुलाकात और उनके स्वागत का मौका बड़े बड़े नेताओं को नहीं मिलता लेकिन निलेश पाण्डेय ने वह मौका हासिल कर लिया जो उनकी काबिलियत साथ ही उनकी ऊंची पकड़ पार्टी में बतलाता है।
बैकुंठपुर विधानसभा से निलेश न घोषित हो जाएं कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार,नजर आ रही है संभावना
बैकुंठपुर विधानसभा अनारक्षित विधानसभा सीट है ,आज तक राष्ट्रीय दलों ने खासकर कांग्रेस पार्टी ने इस विधानसभा से किसी भी अन्य वर्ग के किसी उम्मीदवार को प्रत्याशी नहीं बनाया है सामान्य वर्ग से ही इस विधानसभा से अधिकांश बार कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी यहां से घोषित किया है जिसमे सरगुजा राज परिवार ,कोरिया राज परिवार सहित ब्राह्मण समाज को भी पार्टी ने दो बार मौका दिया है,भाजपा ने भले ही इस सीट पर पिछड़ा वर्ग समाज को मौका दिया है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने सामान्य वर्ग को ही इस सीट का हकदार ज्यादा बार बनाया है भले ही मतदाताओं के हिसाब से सामान्य वर्ग यहां निर्णायक न रहा हो कभी,वैसे इस बार के चुनाव में वर्तमान विधायक का टिकट कट सकता है उनकी लोकप्रियता घटी है ऐसा पार्टी के ही अंदर खाने की चर्चा है और कांग्रेस चूंकि इस सीट पर सामान्य वर्ग से ही उम्मीदवार घोषित करेगी जैसा उसका इतिहास रहा है ऐसे में इस बार सामान्य वर्ग से ब्राह्मण समाज को पार्टी मौका दे सकती है इसकी संभावना ज्यादा है,वहीं निलेश पाण्डेय कांग्रेस पार्टी से बैकुंठपुर विधानसभा से दावेदारी करने वाले सबसे कम उम्र के दावेदार हैं वहीं वह ब्राह्मण समाज से भी हैं जिससे उन्हें टिकट मिल सकता है इसकी संभावना बन रही है। अब यदि ऐसा होता है पार्टी का ऐसा निर्णय आता है तो यह पार्टी के लिए फायदेमंद भी हो सकता है क्योंकि निलेश पाण्डेय युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं और उनके अंदर युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने का कौशल भी है। अब देखना है की क्या संभावना निलेश पाण्डेय का दरवाजा खटखटाती है या वह मौका पाने से चूक जाते है।
युवाओं को वश में करने की अद्भुत कला है युवा नेता नीलेश पाण्डेय के पास
युवा नेता नीलेश पाण्डेय की यदि बात की जाए तो वह कोरिया जिले के ऐसे युवा नेता हैं जिनके पास युवाओं को वश में करने की अद्भुत कला मौजूद है। निलेश पाण्डेय युवाओं के बीच लोकप्रियता में जिले के इकलौते युवा चेहरा हैं कांग्रेस पार्टी में,वहीं उनकी लोकप्रियता केवल एक जाति समाज या धर्म तक सीमित नहीं है,हर धर्म समाज जाति के युवाओं के लिए आज वह प्रेरणा हैं और युवा उनसे जुड़ने उत्सुक नजर आते हैं।
वरिष्ठ कांग्रेसी भी मानते हैं नीलेश पाण्डेय का लोहा,आज वरिष्ठ भी उनके पीछे चलकर राजनीति का गुण सीखने कर रहे प्रयास
जिल के कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आज निलेश पाण्डेय के पीछे चलकर उनके मार्गदर्शन में राजनीति के गुण सिख रहें हैं और उनका अनुसरण कर रहें हैं राजनीति में,वरिष्ठ नेता निलेश पाण्डेय का लोहा मान चुके हैं और वह मानने लगे हैं की नीलेश पाण्डेय निश्चित रूप से एक उम्मीद हैं पार्टी के लिए।नीलेश पाण्डेय की राजनीति वरिष्ठ कांग्रेसियों के लिए प्रेरणा बनी यह बड़ी बात भी है क्योंकि उनकी जितनी उम्र है उतने दिनों से सक्रिय राजनीति में रहकर कांग्रेस पार्टी में वह पहचान कई वरिष्ठ आज तक नहीं बना पाए जो नीलेश पाण्डेय बना चुके हैं।। कई वरिष्ठ आज निलेश पाण्डेय के आगे पीछे इसलिए नजर आ रहे हैं जिससे उनकी भी जान पहचान ऊपर स्तर तक के नेताओं से हो जाए उनका भी कद आगे बढ़ सके।
पार्टी में उनके सुझावों को भी मानते थे पूर्व जिलाध्यक्ष,कई संगठन की नियुक्तियां नीलेश पाण्डेय की सलाह पर हुईं जिला स्तर पर कांग्रेस पार्टी में
कोरिया जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष नीलेश पाण्डेय की सलाह भी माना करते थे कई नियुक्तियां उनकी ही देन है जो उनकी सलाह लेकर संगठन स्तर पर पूर्व जिलाध्यक्ष ने या तो स्वयं की या फिर जहां से होनी थी वहां सुझाव भेजा। कुल मिलाकर वह एक मार्गदर्शक बनकर भी पार्टी को सही और उचित सलाह देते चले आ रहें हैं जो देखने को मिला है। उनके सुझाव पर जो नियुक्तियां पार्टी में हुई हैं वह आज पार्टी के लिए लाभकारी साबित हो रही है जो देखा जा रहा है।
प्रदेश प्रभारी के स्वागत में विमानतल पर नीलेश की उपस्थिति यह बताती है,दावेदारी उन्होंने ऐसे ही किसी के समर्थन में वापस लेने मात्र के लिए नहीं की है
निलेश पाण्डेय प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी कुमारी शैलजा के स्वागत में रायपुर विमानतल पर नजर आए,उनकी वहां ऐसे समय में मौजूदगी जब सभी टिकट के दावेदार प्रदेश प्रभारी से मिलने एकबार तरस रहें हैं यह साबित करता है की नीलेश पाण्डेय ने बैकुंठपुर विधानसभा से ऐसे ही दावेदारी नही की है और न ही उनकी मंशा किसी अन्य के समर्थन में फिलहाल नाम वापस लेने की है वह अपनी दावेदारी पक्की कराने में ही लगे हैं और वह पक्की हो न हो फिर भी वह अंतिम प्रयास अपना जारी रखने वाले हैं।
हर जाति,धर्म,समाज में स्वीकार्य हैं नीलेश पाण्डेय, हर वर्ग यहां तक की हर उम्र के लोगों के बीच हैं लोकप्रिय
नीलेश पाण्डेय भले ही सामान्य वर्ग से आते हों,वह ब्राह्मण समाज से आते हों उनकी लोकप्रियता हर जाति धर्म समाज और हर उम्र के लोगों के बीच है और वह यह साबित भी कर चुके हैं,उनके साथ आज सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग समाज,आदिवासी समाज ,अल्पसंख्यक समुदाय खड़ा नजर आता है,वहीं हर उम्र बड़े छोटे सभी उनके कायल हैं,उनसे प्रभावित हैं ऐसे में वह एक तरह से फिलहाल कोरिया कांग्रेस के सबसे युवा और लोकप्रिय नेता हैं।