अंबिकापुर,15 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)।विश्व हिन्दु परिषद का युवा संगठन बजरंग दल द्वारा अमर बलिदानी निरीक्षक हेमंत मरावी एवं श्याम किशोर शर्मा की स्मृति में शौर्य जागरण यात्रा एवं विशाल बाईक रैली का आयोजन रविवार को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का संचलन निम्नानसार है। – दोपहर 12ः00 बजे पी0जी0 कॉलेज मैदान में एकत्रीकरण है तत्पश्चात यात्रा गांधीचौक से चौपाटी, जोड़ा पीपल से शिवाजी चौक (गुदरी चौक) से गुरुनानक चौक (थाना चौक) से माहामाया चौक से सदर रोड़ होते हुए जयस्तंभ चौक से अग्रसेन चौक से होते हुए ब्रम्हरोड़ से संगम चौक देवीगंज रोड़ से होते हुए कला केन्द्र मैदान घड़ी चौक पर सभा के रुप में समापन किया जायगा। जहां सभा में अमर बलिदानियों के परिजनों को विश्वहिन्दु परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा सम्मनित किया जायेगा।
