बैकुण्ठपुर,@नेहरू युवा केंद्र कोरिया में बेखौफ चल रहा है भ्रष्टाचार का खेल,कलेक्टर कोरिया से हुई शिकायत

Share

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,14 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिला में वर्ष 2013 में नेहरू युवा केन्द्र संगठन का शुरुआत हुआ, जिसमें पहले जमीनी स्तर का कार्य बहुत तेजी से हुआ और युवा/युवती को जोड़ने का कार्य बहुत तेजी से हुआ, जिसमे युवाओ को स्वरोजगार से जोड़ते हुए शिक्षा की ओर प्रेरित किया जो अपने जीवन को सवारते हुए एक नई दिशा की ओर बढ़ते चले गए बहुत सारे उपलब्धि प्राप्त हुई। परंतु अब की स्थिति कुछ इस प्रकार है कि जिला युवा समन्वयक (डीवाईसी) पवन कुमार गुप्ता द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा दिया, युवाओं के सपने को और विभाग प्रति वर्ष की एक्सेल प्लान के आधार पर सभी कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग राशि आवंटित हुई रहती है जो युवाओं के स्वर्ण गिरना विकास के लिए, उन्हें नई-नई तकनीक की की शिक्षा के लिए होता है, परंतु जिला युवा समन्वयक पूरी धन राशि का बंदर बाट में व्यस्त हो गए हैं। जबकि उस धन राशि का उपयोग कार्यक्रमों में होना होता है और राशि का उपयोग राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको/मंडल पदाधिकारियों द्वारा किया जा सकता है, जो सिर्फ युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से शिक्षा से जोड़ना है परंतु जिला युवा समन्वयक के द्वारा स्वयं से बिल वाउचर लगाकर या फिर नई चयनित हुए राष्ट्रीय व स्वयंसेवकों पर दबाव बनाकर उनके द्वारा बिल वाउचर लगवाया जाता है और पैसा खुद ही खाते से आहरण कर लिया जाता है जिसकी शिकायत हुई है। वहीं दूसरी ओर देखा जा रहा है तब कोरिया जिला की नेहरू युवा केंद्र संगठन जिला कार्यालय में पदस्थ गुमनाम सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर राजीव कुमार साहू निवासी ग्राम कसरा का मनमाने तरीके से नियुक्ति कर जिला कार्यालय का संपूर्ण कार्यभार सौंप दिया गया है, जहां मनीष साहू ने यह भी आरोप लगाया है कि सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर के नियुक्ति के संबंध में न विज्ञापन जारी किया गया और ना ही ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमें ये साफ जाहिर होता है कि जिला युवा समन्वयक द्वारा भारतीय संविधान में, सिविल सर्विस अधिनियम 1965 को दरकिनार करते हुए नजर अंदाज किया जा रहा है जो संविधान व सरकार के प्रति उदासीन है।
आखिर किसके इशारे पर जिला युवा समन्वयक का हौसला बुलंद है क्या स्टेट डायरेक्टर श्रीकांत पांडे का मिली भगत तो नहीं है? जिनके इशारे पर भ्रष्टाचार का यह खेल बेखौफ खेला जा रहा है जिससे यह साफ जाहिर होता है कि स्टेट डायरेक्टर श्रीकांत पांडे का मिली भगत के बगैर यह संभव नहीं, क्या ऐसे में होगा युवाओं का जीवन में उजाला? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पवन कुमार गुप्ता वर्तमान में पांच जिलों के प्रभारी हैं जिसमें अंबिकापुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया एवं मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर का जिला युवा समन्वयक हैं, क्या केंद्रीय मंत्रिमंडल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर/मंत्रालय अधिकारियों से नहीं है डर निर्भीक होकर कर रहे हैं भ्रष्टाचार उपरोक्त मामलों को लेकर पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मनीष साहू ने लगाया है भ्रष्टाचार करने का आरोप स्टेट डायरेक्टर श्रीकांत पांडे खामोश है या बंदर बाट का बराबर हिस्सा पहुंच रहा है, जानकारी यह भी है कि पूर्व में बने मंडल जिससे नेहरू युवा केंद्र संगठन का जड़ माना जाता है उनका कोई पूछ खबर नहीं है वहीं वर्तमान स्थिति में यह भी देखा जा रहा है जितने भी नए युवा/ युवती मंडल गठन हुआ है वह सिर्फ कागजों में ही सीमित है भ्रष्टाचार का भेंट, केंद्र सरकार की मंशा स्वरोजगार से शिक्षा के साथ जोड़ने की दिशा शिकायतकर्ता मनीष साहू जो पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक खेल एवं युवा कल्याण विभाग भारत सरकार के अधीनस्थ दो वर्षों का सेवा समाज के बीच दिया है। यह बातों का जानकारी मिलते ही ने त्वरित कलेक्टर कोरिया को लिखित आवेदन पत्र देते हुए यह मांग किया है कि सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर राजीव साहू को तत्काल हटाया जाए और वहीं दूसरी ओर यह भी मांग है कि जिला युवा समन्वयक पवन कुमार गुप्ता के विरुद्ध टीम गठित कर उच्चस्तरीय जांच कार्यवाही किया जाए।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply