स्वामी रामभद्राचार्य बोले- जिसे सनातन से प्रेम नहीं वह मुझे प्रिय नहीं
एमएलए-एमपी नहीं बनना, हम जीवन भर के लिए मेंबर ऑफ परमात्मा
सिवनी,14 सितम्बर 2023 (ए)। मध्य प्रदेश के सिवनी में जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का नहीं बल्कि सनातन धर्म का समर्थन करता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे एमएलए-एमपी नहीं बनना, हम जीवन भर के लिए मेंबर ऑफ परमात्मा हैं।
दरअसल, 9 से 17 सितंबर तक सिवनी जिले के पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी की राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैं बीजेपी का समर्थन नहीं करता’ ‘मैं सनातन धर्म का समर्थन करता हूं।’ उन्होंने कहा कि ‘जो सनातन धर्म से प्रेम करें व मुझे प्रिय है’, ‘जो सनातन धर्म से प्रेम नहीं करेगा वह मुझे प्रिय कभी हो नहीं सकता।
साथ ही कहा कि मुझे कोई विधायक और सांसद नहीं बनना हैं। लोग तो पांच साल के लिए सांसद होते है, हमने जब से घर द्वार छोड़ा तबसे भगवान के एमपी है। हम जीवन भर के लिए मेम्बर ऑफ परमात्मा है। सांसद का चुनाव जनता करती है, हमारा चुनाव जनार्दन करते हैं।
आपको बता दें कि कल बुधवार को कथावाचक रामभद्राचार्य ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को सनातन और अधर्म के बीच लड़ाई करार दिया था। उन्होंने कहा था कि चुनाव में बीजेपी (शिवराज सिंह चौहान) और कांग्रेस (कमलनाथ) नहीं लड़ रहे हैं। यहां सनातन धर्म और अधर्म लड़ रहे हैं।
रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को निर्णायक चुनाव बताया था। उन्होंने कहा था कि चुनाव में एक पक्ष सनातन धर्म है तो दूसरी ओर सनातन विरोधी।