लखनपुर,@वन भूमि में कजे को लेकर दो गांव के ग्रामीणों के बीच विवाद

Share


लखनपुर,14 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। वन भूमि में कजे को लेकर दो गांव के ग्रामीणों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है।वन विभाग इसे लेकर मुक दर्शक बना हुआ है। वन भूमि से अतिक्रमण हटाने और विवाद खत्म करने को लेकर अब तक वन विभाग के द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं किया गया है। वन भूमि में कजे को लेकर आज दो गांव के ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया है।मामला सरगुजा जिले के लखनपुर वन क्षेत्र के कटिंदा सर्कल के खाचा कूड़ा जंगल का है। जहां कई वर्षों से ग्राम कोसंगा के ग्रामीणों के द्वारा वन भूमि पर अवैध रूप से लकड़ी का झाला बनाकर कजा किया गया है। ग्राम बेलदगी के ग्रामीणों के द्वारा जंगल में अवैध अतिक्रमण को लेकर लंबे समय से विरोध किया जा रहा है। सरपंच के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाए जाने तथा कजा किए गए स्थल पर पौधारोपण किया जाने को लेकर कई बार वन परिक्षेत्र अधिकारी से वन मंडल अधिकारी सरगुजा को ज्ञापन सौंपा गया है।परंतु आज दिनाक तक अतिक्रमण हटाए जाने तथा विवाद को सुलझाने वन विभाग की ओर से कोई सार्थक कदम नही उठाया गया है। जिसे लेकर ग्राम बेलदगी के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बेलदगी के आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में खांचा कूड़ा जंगल पहुंचे और ग्राम कोसंगा के ग्रामीणों द्वारा कजे किए गए वन भूमि पर बेलदगी के ग्रामीणों के द्वारा लकड़ी का झाला बनाकर कजा करने का प्रयास किया गया। इसी दौरान दो गांव के ग्रामीणों के बीच कजे को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। इसकी सूचना लखनपुर वन विभाग को मिलते ही वन विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया। गौरतलब है कि राजनीतिक दबाव के कारण वन विभाग के द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही करने को लेकर आना कानी की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि खाचा कूड़ा जंगल से अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो आने वाले समय में ग्राम बेलदगी के समस्त ग्रामीणों के द्वारा वन भूमि में कजा कर मकान बनाया जाएगा।
राजनीतिक संरक्षण
में वन भूमियों में अतिक्रमण
का चल रहा खेल
वही एक तरफ जंगल बचाने के लिए शासन द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर रही है और दूसरी तरफ काग्रेस के स्थानीय नेताओं के द्वारा अपने अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोसगा के ग्रामीणों को भड़काया जा रहा है और राजनीति रोटी सेकते हुए जंगल की बेदर्दी से कटाई कर कर कजा दिलाने का खेल चल रहा हैं और यही नही स्थानीय कांग्रेस नेता द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को और बेलदगी पंचायत के ग्रामीणों के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है। और पट्टा दिलाने के नाम पर कई एकड़ वन भूमियों पर कजा कराने का खेल चल रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply