डिवाइडर से हुई टक्कर में घायल बोलेरो सवारों की मौत

Share

अंबिकापुर,14 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। जशपुर जिले के कांसाबेल थाना अंतर्गत ग्राम फरसा जुड़वानी निवासी दिलीप कुमार भगत, बोलेरो वाहन सहित डिवाइडर से हुई टक्कर में घायल हो गया था, उसे गंभीर अवस्था में बगीचा स्वास्थ्य केंद्र से रिफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाकर भर्ती कराया गया, यहां उपचार के दौरान 13 सितंबर को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया मृतक दिलीप 7 सितंबर को दोपहर लगभग 2.30 बजे ग्राम बगजोर निवासी एक अन्य व्यक्ति के साथ बोलेरो में सवार होकर कहीं जाने के लिए निकला था। बूढाडांड मुख्य मार्ग में अनियंत्रित बोलेरो वाहन डिवाइडर से भिड़ गई। दुर्घटना में घायल साथी की वहीं मौत हो गई थी, वहीं दिलीप को रिफर करने पर स्वजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर आए थे, यहां जीवन-मौत से संघर्ष करते बुधवार को वह दम तोड़ दिया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply