बलरामपुर,13 सितम्बर 2023,(घटती-घटना)। खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की अकाल मौत हो गई मरने वालों में एक दो साल का मासूम बच्चा व महिला भी है इस घटना में तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं। एक अन्य घटना में 5 अन्य ग्रामीण भी घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम बेलसर में आज शाम 5ः00 बजे तेज बारिश के बीच टमाटर के खेत में काम कर रहे पहाड़ी कोरवा परिवार व अन्य ग्रामीण के ऊपर आसमानी आफत टूट पड़ी इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक 2 साल का मासूम बालक भी शामिल है इस घटना में खेत में कम कर रहे तीन अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में तीन पहाड़ी कोरबा परिवार से हैं।
दूसरे गांव में भी बिजली गिरने से 5 घायल
वही बगल के बांसडीह ग्राम में 5 लोग बिजली गिरने से घायल हुए हैं जिनका इलाज शंकरगढ़ अस्पताल में जारी है जो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
