फर्जी बिल लगाकर किया राशि का आहरण,शिकायतें के नाम पर हो रही खानापूर्ति
-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,13 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के खड़गवां लॉक अंतर्गत देवाडाड ग्राम पंचायत एक ऐसा ग्राम पंचायत है जहां पर ग्राम पंचायत की जितनी योजनाएं चल रही है उनमें भारी भ्रष्टाचार किया गया है इस ग्राम पंचायत मे के सरपंच ने भ्रष्ट्राचार की हदें पार कर दी और समाग्री खरीदी करने के बाद भी समाग्री का भुगतान नहीं किया जा रहा है। और फर्जी बिल से लगा कर पंचायत मद में प्राप्त राशि को डकार गए। इतना ही नही मरम्मत के नाम पर जितनी राशि फर्जी बिलो से आहरण किया गया है उसमें खुलेआम भ्रष्टाचार किया गया है। मरम्मत के नाम से अधिक से अधिक की राशि का बंदरबांट किया गया है। जितनी राशि मरम्मत के नाम पर फर्जी तरीके से निकाले गए है? ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत देवाडाड का लिखित शिकायत नीतीश कुमार साहू देवाडाड ने जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कलेक्टर के जनचौपाल में किया गया है। नीतिश कुमार के मामले की जांच अभी हुई कि नहीं की एक और मामले की शिकायत अजय कुमार साहू निवासी ग्राम देवाडाड वार्ड नंबर 4 का मूल निवासी हैं जिसने कलेक्टर एम सी बी से एक लिखित जन चौपाल में कई थी शिकायत ग्राम पंचायत सरपंच रमेश कुमार भगत के द्वारा वर्ष 2020-21 में बोर खनन एवं हैंड पम्प फिटिंग समाग्री एवं कार्य कार्य कराया गया था जिसकी राशि 120000/- (एक लाख बीस हजार रूपए) बाकी है जों आज दिनांक तक मुझे प्राप्त नहीं हुई है मेरे द्वारा राशि कि मांग करने पर संरपच के द्वारा खाते में राशि नहीं आने का बहाना करके मुझे राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है विगत तीन वर्षों से मुझे राशि भुगतान नहीं किया गया है। जबकि सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी में सरपंच सचिव ग्राम पंचायत देवाडाड के द्वारा दिनांक 8/9/2021 बिल क्रमांक 87 आन्या ट्रेडर्स जो कूलर आलमारी टी वी पंखा बेचने वाली फर्म के नाम से 241428/- (दो लाख एकतालिस हजार चार सौ अठाइस रूपए ) की राशि आहरण कर लिया गया है और जिस हितग्राही के द्वारा ग्राम पंचायत मे समाग्री दी गई है वो सरपंच सचिव के चक्कर काटने को मजबूर हैं। इस ग्राम पंचायत देवाडाड में ग्राम पंचायत में जितने भी मद की राशि का आवंटन प्राप्त हुआ है सभी में फर्जी बिलो के आधार से राशि का बंदरबांट किया गया है इसकी जांच होतो इस ग्राम पंचायत में कई बड़े-बड़े घोटालों का उजागर होएंगे।
ग्राम पंचायत में चल रहा बड़ा खेल
कुछ पंचों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर सरपंच एवं तात्कालिक सचिव के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया है कि सरपंच के भाई ने खड़गवां में जमीन खरीदी है वो ग्राम पंचायत की राशि आहरण कर जमीन की खरीदी की गई है।इन के द्वारा फर्जी तरीके से पंचो का साइन कर प्रस्ताव बना लेते है और इस ग्राम पंचायत के सरपंच के भाई के जिस फर्म का चेक काटना होता है उससे पहले नगद राशि ले ली जाती है और सिर्फ उस फर्म को चेक काटकर दिया जाता है इस तरह का खेल इस ग्राम पंचायत में चल रहा है और पहले भी किया गया है ? विकास की ज्यादातर राशि सरपंच- सचिव के द्वारा भ्रष्ट्राचार कर गबन की जा रही है जिससे देवाडाड पंचायत के अनेकों अनेक विकास कार्यों आधार में लटके हुए हैं ?
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …