Breaking News

रायपुर@तीन आईएएस केंद्रीय विभागों में खास प्रशिक्षण के लिए पोस्टेड

Share

वित्त विभाग ने जारी किया आदेश अब राज्य में 20 के बदले 17 वर्ष की सेवा के बाद ले सकेंगे वीआऱएस


रायपुर,13 सितम्बर 2023 (ए)।
सीजी कैडर 2021 बैच के आईएएस केंद्रीय विभागों में सहायक सचिव पदस्थ किए गए हैं। सभी13 अक्टूबर तक सेंट्रल विपार्टमेंट में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
आईएएस जयंत नाहटा ग्रामीण विकास, लक्ष्मण तिवारी गृह एवं वासू जैन आदिवासी कल्याण विभाग में पदस्थ किए गए हैं।
इस बैच के कुल 182 अन्य अफसरों को भी भेजा गया है। छत्तीसगढ़ के तीनों अफसर पदस्थापना के पश्चात् काम शुरू कर चुके हैं ।
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने 2015-16 से विशेष प्रशिक्षण की पहल की है। ताकि अफसर केंद्रीय विभागों के कामकाज के तरीकों से वाकिफ हो और अपने राज्यों में उसके अनुसार का म कर सकें।
इस प्रशिक्षण के बाद सभी आईएएस अकादमी मसूरी जाएंगे जहां वे अपने फेज-2 का प्रशिक्षण लेंगे। दिसंबर में वापस लौटने पर इन्हें एसडीएम के पद पर जिलों में पदस्थ किया जाएगा।


आईएएस श्रुति सिंह की पोस्टिंग कोष लेखा में जल्द


यूपी की प्रतिनियुक्ति और उसके बाद अवकाश से लौटी आईएएस श्रुति सिंह ने जीएडी में ज्वाइनिंग दे दी है। सीएस अमिताभ जैन ने उनकी पोस्टिंग का प्रस्ताव सीएम बघेल को भेजा है। संकेत है कि उन्हें संचालक कोष लेखा पदस्थ किया जा सकता है। यह पद नीलकंठ टेकाम के इस्तीफे के बाद से खाली है।


व्हीआरएए के लिए 20 के बदले 17 वर्ष की सेवा जरुरी


छत्तीसगढ़ में अब 20 के बजाए 17 वर्ष की सेवा के बाद वीआऱएस लिया जा सकता है। वित्त विभाग ने आज इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। यह 14 अगस्त को राजपत्र में प्रकाशित किया जा चुका है।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply