सूरजपुर,@नशे के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस की लगातार कड़ी कार्यवाही जारी

Share


2 किलो गांजा सहित दो गिरफ्तार

सूरजपुर,13 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा अंतरराज्जीय सीमा सहित जिले के सभी बार्डर में 24 घंटे लगातार कड़ी चौकसी बरती जा रही है और आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है साथ ही अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही हेतु सूचना तंत्र का जाल बिछाया गया है। इसी क्रम में दिनांक 13.09.23 को थाना जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक आल्टो कार में 2 व्यक्ति गांजा लेकर ग्राम राजापुर तरफ से ग्राम कन्दरई चौक होते हुए बिक्री करने जाने वाले है।
सूचना पर थाना जयनगर की पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कन्दरई चौक के पास घेराबंदी कर आल्टो कार सहित विजय चौरसिया पिता स्व. सत्य नारायण उम्र 40 वर्ष व अशोक चौरसिया पिता स्व. सत्य नारायण उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम कुंजनगर, थाना जयनगर को पकड़ा जिनके कजे से 2 किलो गांजा जप्त किया गया जिसकी कीमत करीब 50 हजार रूपये है। मामले में गांजा व परिवहन में प्रयुक्त आल्टो कार क्रमांक सीजी 04 एचडी 4563 को जप्त कर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी व उनकी टीम सक्रिय रही।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply