सूरजपुर,@दूध मुंहे बच्चे की मौत के बाद भड़का जना आक्रोश

Share

  • स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी,दिया धरना
  • परिजनों का आरोप,समय पर नहीं मिला ऑक्सीजन
  • प्रेमनगर के भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी ने कलेक्टर से बात कर कार्रवाई करने व स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने की कही बात
  • लापरवाह आरएमए को हटाया गया,तीन दिन में कार्रवाई का भरोसा
  • ओंकार पांडेय-
    सूरजपुर,13 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। सूरजपुर में दो माह के दूध मुहे बच्चे की मौत पर यहां देर शाम शाम जनाक्रोश भड़क गया और घंटे भर शिशु चिकित्सालय के सामने धरने पर बैठ गए।इस मौके पर प्रेमनगर व भटगांव के भाजपा प्रत्याशी भी परिजनों व ग्रामीणों के साथ मौजूद रहे। प्रेमनगर भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह ने कलेक्टर से बात कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया और स्वास्थ्य विभाग द्वारा बरती गई लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिस पर प्रशासन हरकत में आया और परिजनों को तीन दिवस के अंदर कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है जिससे मामला शांत हुआ।
    मिली जानकारी के अनुसार करवां मांझापारा गांव के प्रेमलाल राजवाड़े के 2 माह के बच्चे को सर्दी खांसी की तकलीफ होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर में इलाज के लिए पहुंचा था जहां चिकित्सकों की सलाह पर ऑक्सीजन देने की बात कही गई थी मगर मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने एक ही ऑक्सीजन सिलेंडर होने का बात कहकर जिला चिकित्सालय भेज दिया जिला चिकित्सालय पहुंचते ही बच्चे की मौत हो गई जिससे परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर की लापरवाही बताते हुये आक्रोशित हो उठे इधर बच्चे की मां व अन्य परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा हो रहा था।इसी बीच भटगांव व प्रेमनगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों के साथ भाजपा के कार्यकर्ता भी पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ शिशु चिकित्सालय के सामने घंटो धरने पर बैठकर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। इस बीच प्रेमनगर के भाजपा प्रत्याशी भूलन सिंह मरावी ने कलेक्टर से दूरभाष पर बात की और वस्तु स्थिति से अवगत कराया जिस पर उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिलाया और मौके पर एसडीएम व तहसीलदार को भेजा।परिजन तत्काल लापरवाह लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। एसडीएम ने परिजनों को बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिश्रामपुर के लापरवाह आरएमए को हटा दिया गया है तीन दिवस के अंदर जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी इस आश्वासन के बाद ग्रामीण मान गए और मामला शांत हुआ।मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर एस सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर में पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद हैं फिर ऐसी लापरवाही क्यों हुई इसकी तत्काल जांच कराकर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply