कोरबा,@राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने वार्ड कालोनियों के सौंदर्यीकरण कार्यों का किया भूमिपूजन

Share


कोरबा,12 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम कोरबा के कोसाबाड़ी जोनांतर्गत स्थित वार्ड क्र. 22 शिवाजीनगर के 02 स्थानों में विकास कार्यो का भूमिपूजन राजस्व एवं आपदां प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता तथा सभापति श्यामसुंदर सोनी की विशिष्ट आतिथ्य व मेयर इन काउंसिल के सदस्य, पार्षदगण, एल्डरमेनगण की उपस्थिति में किया गया। नगर पालिक निगम कोरबा के कोसाबाड़ी जोनांतर्गत शिवाजीनगर कालोनी में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने उक्त दोनों विकास कार्यो का विधिवत भूमिपूजन कर शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया व कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। वार्ड क्र. 22 अंतर्गत राजकुमारी गांगुली, ज्योति सिन्हा के घर के पास अधोसंरचना मद से 10 लाख 92 हजार रूपये की लागत से कलवर्ट एवं दशहरा मैदान के चारों ओर पेवर लाक बिछाने के कार्य एवं वार्ड क्र. 22 एच.आई.जी कालोनी में अधोसंरचना मद से 09 लाख 20 हजार रूपये की लागत से पेवर लाक बिछाने के कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरबा क्षेत्र की जनता की छोटी-बड़ी सभी समस्याओं का निदान करना, उनकी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है, मैंने जनता की समस्याओं को सदैव अपनी खुद की समस्या माना है तथा उनके निराकरण के लिए संघर्ष किया है। उन्होने कहा कि कोरबा की जनता ने लगातार अपना विश्वास मुझ पर व्यक्त किया है, उनका आशीर्वाद मुझे निरंतर प्राप्त हुआ है, जिसे मैं भुला नहीं सकता हूॅं। मैं कोरबा के नागरिक बंधुओं को पूर्ण रूप से आश्वस्त करना चाहता हॅूं कि उनके हितों के लिए मैंने सदैव संघर्ष किया है तथा भविष्य में भी उनके हितों को सर्वोच्च स्थान पर रखकर उनके हितों की रक्षा करूंगा। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि आज जो भूमिपूजन हो रहे विकास कार्यो की राशि नगर पालिक निगम कोरबा के सभी पार्षदों एवं एल्डरमेनगणों को 20-20 लाख रूपये विकास कार्य करने की स्वीकृति दी गई थी, जिसका प्रथम चरण में पार्षदों कों 08-08 लाख रूपये की कार्यादेश जारी हो चुके हैं तथा शेष बची हुई राशि 12-12 लाख रूपये की स्वीकृति शीघ्र दी जाएगी। इसी तरह एल्डरमेनों को भी प्रथम किश्त में 10-10 लाख रूपये की कार्यादेश जारी किया गया है, शेष 10-10 लाख रूपये अतिशीघ्र ही प्रदान की जाएगी। भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, पार्षद अनुज जायसवाल, राजेन्द्र सूर्यवंशी, एल्डरमेन आरिफ खान, कुसुम द्विवेदी, आदि के साथ ही बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिकगण उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply