सोनहत 12 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। कांग्रेस के केल्हारी में आयोजित संकल्प शिविर में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को बड़ा झटका लगा है, मिली जानकारी अनुसार गोंडवाना अल्प संख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष इस्ताक अहमद ने विधायक गुलाब कमरो व विनय जायसवाल की उपस्थिति में कांग्रेस प्रवेश कर लिया हैं, इस्ताक के कांग्रेस प्रवेश से कांग्रेस को इससे बड़ा फायदा होगा वही गोंगपा को बड़ा झटका भी लगा है, इस्ताक अहमद का भरतपुर सोनहत विधानसभा में अच्छा खासा जनाधार है, सोनहत क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में इनकी अच्छी खासी पकड़ है इन्होंने ग्रामीणों के हक लिए लंबी लड़ाइयां भी लड़ी है जिसका फायदा कांग्रेस को आने वाले समय मे मिल सकेगा।
सोनहत में हुई थी गोपनीय बैठक
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि सोनहत में इस्ताक अहमद और विधायक गुलाब कमरो की मीटिंग उनके प्रतिनिधि राजन पाण्डेय के आवास पर हुई थी, लेकिन दोनों लोगो को वहां जाते हुए गोंडवाना के कुछ पदाधिकारियो ने देख लिया था जिसके बाद इस्ताक अहमद के कांग्रेस प्रवेश की अटकलें तेज हो गई थी, पार्टी सूत्रों की माने तो पार्टी के बड़े नेताओं ने इस्ताक अहमद से कई बार सम्पर्क करने और मनाने की कोशिस की लेकिन उसका कोई खास असर नही हुआ, इस्ताक अहमद सोनहत ब्लॉक के रावत सराई आनंदपुर मझार टोला बेलार्ड सिंह पानी ,परसाबहरी विक्रमपुर सिंघोर उग्यव व धनपुर क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ रखते हैं, विधायक प्रतिनिधि राजन पाण्डेय के निवास पर क्या बाते हुई यह तो जानकारी नही मिल पाई है लेकिन गोंडवाना के नेताओ ने अप्रत्यक्ष रूप से कहा कि राजन पाण्डेय जोड़ तोड़ के माहिर खिलाड़ी हैं पिछले बार मुख्यमंत्री के रामगढ़ कार्यक्रम में इन्ही के नेतृत्व में रामगढ़ क्षेत्र के भाजपा के प्रमुख नेता लाल जी गुप्ता को 100 से अधिक कार्यकर्ताओ के साथ कांग्रेस प्रवेश कराया गया था जिसके बाद से रामगढ़ में क्षेत्र कांग्रेस की स्थिति मजबूत हो गई है।
इस्ताक ने की विधायक कमरो की तारीफ
केल्हारी संकल्प शिविर में कांग्रेस प्रवेश के दौरान इस्ताक अहमद ने विधायक गुलाब कमरो व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के कार्यो की जम कर तारीफ की उन्होंने कहा कि आज वानांचल में बिजली और सड़क का पहुचना विधायक कमरो की सक्रियता का परिणाम है, लोगो के सुख और दुख में खड़ा रहने वाले विधायक गुलाब कमरो के कार्यो से प्रभावित होकर अब इनके साथ मिल कर क्षेत्र के विकास में सहभागी बनूंगा।
गोंडवाना से और नेताओं के कांग्रेस प्रवेश की खबर
इस्ताक अहमद के कांग्रेस प्रवेश के बाद गोंडवाना और भी कई गोंडवाना नेताओ के कांग्रेस प्रवेश की संभावना है, सूत्र बताते हैं कि जल्द ही कई गोंडवाना नेता कांग्रेस प्रवेश कर सकते हैं।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …