बरेली,12 सितम्बर 2023 (ए)। नवाबगंज क्षेत्र में बीजेपी के सेक्टर प्रभारी को पुलिस ने कारतूस सप्लाई के आरोप में जेल भेज दिया है. उनके पास से एक कारतूस की बरामदगी बताई गई है. बीजेपी नेता के बेटे ने सीओ को शिकायती चिट्ठी देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव के दिनेश कुमार भाजपा के सेक्टर प्रभारी हैं. 8 सितंबर की शाम वह अपने बेटे शैलेंद्र के साथ बाइक से घर जा रहे थे. उनके बेटे के मुताबिक रास्ते में गांव के ही कुछ दबंगों ने उन्हें घेरकर तमंचे से फायर कर दिया. गोली दगने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. खुद को घिरता देख दबंग वहां से भाग गए.इसी दौरान दबंगा का एक जिंदा कारतूस मौके पर गिर गया. बेटे के मुताबिक फायरिंग की घटना की सूचना डॉयल-112 पर दी गई थी. पुलिस ने थाने पर शिकायत करने को कहा था. इसके बाद वे (दिनेश कुमार) कारतूस लेकर थाने पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें ही थाने पर बिठा लिया. बाद में उन्हें कारतूस के साथ जेल भेज दिया.
बीजेपी नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लगा ये गंभीर आरोप
बरेली,12 सितम्बर 2023 (ए)। नवाबगंज क्षेत्र में बीजेपी के सेक्टर प्रभारी को पुलिस ने कारतूस सप्लाई के आरोप में जेल भेज दिया है. उनके पास से एक कारतूस की बरामदगी बताई गई है. बीजेपी नेता के बेटे ने सीओ को शिकायती चिट्ठी देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.
हाफिजगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव के दिनेश कुमार भाजपा के सेक्टर प्रभारी हैं. 8 सितंबर की शाम वह अपने बेटे शैलेंद्र के साथ बाइक से घर जा रहे थे. उनके बेटे के मुताबिक रास्ते में गांव के ही कुछ दबंगों ने उन्हें घेरकर तमंचे से फायर कर दिया. गोली दगने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. खुद को घिरता देख दबंग वहां से भाग गए.इसी दौरान दबंगा का एक जिंदा कारतूस मौके पर गिर गया. बेटे के मुताबिक फायरिंग की घटना की सूचना डॉयल-112 पर दी गई थी. पुलिस ने थाने पर शिकायत करने को कहा था. इसके बाद वे (दिनेश कुमार) कारतूस लेकर थाने पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें ही थाने पर बिठा लिया. बाद में उन्हें कारतूस के साथ जेल भेज दिया.