अंबिकापुर,12 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। दो अलग-अलग मामले में युवती व महिला का एटीएम कार्ड बदलकर 97 हजार 6 सौ 93 रुपए अज्ञात व्यक्ति द्वारा आहरण कर लिया गया है। युवती का एटीएम कार्ड बदलकर 57 हजार 6 सौ 93 रुपए व महिला का कार्ड बदलकर 40 हजार रुपए आहरण कर लिया गया है। दोनों पीडि़तों ने गांधीनगर व कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार शीतल दास बतौली की रहने वाली है। वह अपनी मां के साथ अंबिकापुर स्थित गंगापुर में किराए के मकान में रहती है। इसकी मां का बतौली में एसबीआई बैंक का खाता है। शीतल 10 सितंबर की शाम 5.30 बजे लाइफलाइन अस्पताल के सामने रिंग रोड में महाराष्ट्र बैंक के एटीएम में रुपए निकालने गई थी। पहले 5 हजार रुपए निकाली। इसके बाद और रुपए निकाल रही थी। तभी बाहर खड़ा एक अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचा और युवती को कहा कि रिसिभ नंबर डालना पड़ेगा। तभी पैसा निकल पाएगा। तभी अज्ञात व्यक्ति युवती के हाथ से एसका एटीएम कार्ड ले लिया और मशीन में डालकर कुछ करने लगा। जिसके बाद स्क्रन पर बहुत सारी जानकारी दिखने लगी। युवती कुछ समझ पाती तभी युवक एटीएम कार्ड बदलकर उसे दूसरा दे दिया। युवती जब घर पहुंची तो मैसेज के माध्यम से पता चला की अलग-अलग किस्त में कुल 57 हजार 6 सौ 93 रुपए आहरण कर लिया गया है। युवती ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं रूपामनी बड़ा सीतापुर की रहने वाली है। वह अंबिकापुर स्थित भगवानपुर में किराए में रहकर घरेलू काम करती है। वह 10 सितंबर की शाम को 4 बजे गांधी चौक स्थित एसबीआई एटीएम में रुपए निकालने गई थी। तभी एक अज्ञात व्यक्ति आया और वह रुपए निकालने के लिए अपना एटीएम कार्ड डाला। कार्ड काम नहीं करने पर पास में खड़ी महिला को कहा कि आप अपना एटीएम कार्ड डालकर देखीए। इस महिला रुपए निकालने के लिए अपना कार्ड डाली। तभी प्रोसेसिंग के नाम पर इधर-उधर कर महिला का कार्ड बदल लिया और उसे दूसरा कार्ड दे दिया। महिला जब घर पहुंची तो उसके मोबाइल पर कुल 40 हजार रुपए आहरण किए जाने का मैसेज आया। जब वह एटीएम कार्ड अपना देखी तो बदला हुआ था। पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
