अंबिकापुर,12 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्राइमरी स्कूल के पीछे स्थित ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण मंगलवार की सुबह अचानक स्कूल के मेन गेट करंट प्रवाहित होने लगा। इस दौरान बच्चों को वहां से बाहर निकालने के दौरान शिक्षिका (प्रधानपाठिका) करंट की चपेट में आ गई। उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार पश्चात छुट्टी दे दी गई। हादसे में बच्चे मामूली रूप से घायल हुए थे। हादसे के बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गई।
गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिखीमुड़ा के प्राइमरी स्कूल में हर दिन की तरह मंगलवार को भी बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। सुबह करीब 11 बजे स्कूल के पीछे स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक शॉर्ट-सर्किट होने लगा और तेज आवाज के साथ उसमें आग लग गई। आवाज सुनकर स्कूल की प्रधानपाठिका शैलजा शुक्ला सहित बच्चे बाहर निकलने लगे। शिक्षिका बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल ही रही थी कि मेन गेट पर शिक्षिका का हाथ टच हो गया और वह करंट की चपेट में आकर झुलस गई। इस दौरान 2-3 बच्चे भी चपेट में आ गए। आनन-फानन में अन्य शिक्षकों की मदद से किसी तरह बच्चे स्कूल कैंपस से बाहर निकले। इसके बाद शिक्षिका को बगल में ही संचालित हाईस्कूल के प्राचार्य द्वारा निजी वाहन से तत्काल अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार पश्चात उसे छुट्टी दे दी गई। जबकि बच्चों को करंट के हल्के झटके लगने से वे वहीं से घर चले गए।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …