अंबिकापुर,12 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने हेतु अनेक गतिविधियों का आयोजन की जा रही है। जिले के ऐसे मतदान केंद्र जहां गत विधानसभा निर्वाचन में 70्र से कम मतदान प्रतिशत रहा है, उनके लिए पृथक से कार्ययोजना तैयार कर गतिविधियां चलाई जा रही हैं। स्वीप सरगुजा टीम के द्वारा मंगलवार को शहरी मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सरस्वती शिशु मंदिर अंबिकापुर की प्राचार्या श्रीमती मीरा साहू एवं विवेकानंद विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य श्री व्यास शर्मा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा स्टेट बैंक कलेक्टरेट ब्रांच के सामने फ्लैश मॉब का आयोजन किया गया तथा भावी मतदाताओं को मतदान हेतु शपथ दिलाया गया।
इसके साथ ही जिले के अन्य क्षेत्रों में भी मतदाता जागरूकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। विकासखण्ड लखनपुर के लहपटरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई और शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को जागरूक किया गया।विकासखण्ड लुण्ड्रा उदारी हायर सेकेंडरी विद्यालय में मानव श्रृंखला एवं रैली निकाली गई, उपस्थित छात्र-छात्राओं को पालकों व आस पास के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की गई। वहीं हायर सेकेण्डरी स्कूल कुंदीकला में मतदाता जागरूकता आयोजित कर शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …