श्रीनगर@जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम

Share


श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर संदिग्ध आईईडी बरामद, रोका गया ट्रैफिक


श्रीनगर ,11 सितंबर 2023 (ए)।
श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर हंजीवेरा पट्टन में संदिग्ध वस्तु आईईडी मिलने की जानकारी मिली है। इसकी सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने श्रीनगर बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंद कर दिया। जांच के बाद संदिग्ध आईईडी को निष्कि्रय कर दिया गया है।
सोमवार की सुबह श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर हंजीवेरा पट्टन में सुरक्षा बलों को संदिग्ध आईईडी होने की जानकारी मिली। जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और बीडीएस मौके पर पहुंचे। मौका संभालते हुए सुरक्षाबलों ने हाईवे पर ट्रैफिक रोका। इसके बाद संदिग्ध आईईडी की जांच की। जांच के बाद उसे निष्कि्रय कर दिया गया। फिलहाल इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चला रखा है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ इस विधेयक को जबरन किया गया पारित

Share नई दिल्ली,03 अप्रैल 2025 (ए)। लंबी चर्चा के बाद आखिरकार देर रात दो बजे …

Leave a Reply