एमसीबी@क्या रसूखदार सीएमएचओ अपने क्लीनिक में व्यस्त…कार्यवाही से उन्हें बचाने प्रशासन व्यस्त…कार्यवाही हो उसके लिए आम आदमी पार्टी धरने में व्यस्त?

Share

  • नवीन जिला एमसीबी में रसूखदार डॉक्टर पर कार्यवाही करने से क्यों घबरा रहा शासन प्रशासन?
  • आम आदमी पार्टी स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने व सीएमएचओ पर कार्यवाही करने को लेकर धरने पर
  • एक डॉक्टर को बचाने के लिए शासन प्रशासन कानून व्यवस्था क्यों खराब कर रहा?
  • आम आदमी पार्टी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने रसूखदार डॉक्टर को सीएमएचओ पद से हटाने की मांग पर कर रहा धरना
  • प्रशासन धरने को खत्म करने के लिए आश्वासन देने को तैयार पर कार्यवाही के लिए समय सीमा तय करने को तैयार नहीं
  • आम आदमी पार्टी के धरने को समाप्त करने के लिए प्रशासन ने धरना स्थल से काटा बिजली रात भर अंधेरे में रहे प्रदर्शनकारी

-रवि सिंह-
एमसीबी,11 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। आम आदमी पार्टी विगत दो दिनों से धरने पर बैठा है यह धरना प्रदर्शन जिला एमसीबी में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर किया जा रहा है साथ ही एक डॉक्टर के विरुद्ध कार्यवाही के लिए किया जा रहा है, जो है तो जिला स्वास्थ्य सेवा प्रमुख खंड चिकित्सा स्वास्थ्य प्रमुख लेकिन वह निजी क्लीनिक संचालक भी हैं और ज्यादातर समय वह निजी क्लीनिक को ही देते हैं और वह शासकीय सेवा में रहते हुए केवल लाभ ले रहें हैं लोगों को आम जनों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया नहीं करा रहें हैं यह आम आदमी पार्टी का आरोप है।
वैसे आम आदमी पार्टी के दो दिनों से जारी धरना प्रदर्शन को समाप्त कराने एसडीएम मनेंद्रगढ़ एसडीओपी मनेंद्रगढ़ दोनो धरना स्थल पर पहुंचे थे और उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन भी मौखिक रूप से दिया और धरना समाप्त करने का आग्रह भी आम आदमी पार्टी के आंदोलनरत लोगों से किया, आम आदमी पार्टी के धरना कर रहे लोगों ने जिला प्रशासन से आश्वासन को लिखित रूप में मांगा और निश्चित समय सीमा बताने की बात कहकर आंदोलन समाप्त करने की बात कही जिसके जवाब में प्रशासन निरुार हो गया और लौट गया। वहीं अब आम आदमी पार्टी के धरने पर बैठे लोगों का आरोप है की जब उनका धरना बातचीत से प्रशासन समाप्त नही करा सका तब वह नया हथकंडा अपना रहा है और रात को धरना स्थल की बिजली प्रशासन ने बिजली विभाग को बोलकर कटवाई दी, जिससे धरना पर बैठे लोगों को परेशानी हुई, वहीं अब आम आदमी पार्टी ने यह घोषणा की है की वह क्रमिक अनशन पर बैठने वाला है और वह आंदोलन को उग्र करने जा रहा है। वैसे बता दें कि 28 अगस्त 2023 को आम आदमी पार्टी ने जिला कलेक्टर एमसीबी को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमे पांच बिंदुओं पर वह कार्यवाही की मांग करते हुए जिला प्रशासन को सात दिवस का अल्टीमेटम दिया था और जब उस अवधि में कार्यवाही नही हुई वह धरने पर बैठ गया और जो जारी है। ज्ञापन जो पांच सूत्रीय था उसमे प्रमुख रूप से जो मांगे थीं उनमें स्वास्थ्य सुविधा की ही मांग प्रमुख थी और एक डॉक्टर जो स्वास्थ्य विभाग जिला एमसीबी का सर्वे सर्वा है निजी क्लीनिक का संचालक भी है उसके विरुद्ध कार्यवाही की मांग थी शेष कुछ अन्य मांगे ज्ञापन में शामिल थीं। अब आम आदमी पार्टी ने यह भी कहा है की जनता का उन्हे समर्थन मिल रहा है जो साबित करता है की स्वास्थ्य सुविधाओं का क्या हाल है जिले में वहीं आम आदमी पार्टी ने लोक तंत्र के चौथे स्तंभ से भी अपील की है की जरूरी मुद्दा है और इसको लेकर वह उनका साथ दें जो जिले की जनता से जुड़ा प्रमुख मामला है।
शासन प्रशासन की फजीहत कराने वाले डॉक्टर अपनी क्लीनिक अनवरत जारी रखे हुए हैं इलाज कर रहें हैं जांच परिक्षण दवाई भी बेच रहे हैं…
शासकीय डॉक्टर जिला प्रमुख स्वास्थ्य विभाग जिनकी वजह से आज आम आदमी पार्टी धरने पर है शासन प्रशासन की फजीहत हो रही है वह मजे से अपने निजी क्लीनिक में भी समय दे रहें हैं,इलाज कर रहे है जांच परीक्षण कर रहें हैं और दवाई भी बेच रहें हैं जो उनके क्लीनिक में स्थित दवाई दुकान से जारी है। अब प्रशासन क्या करता है वह बाद की बात है लेकिन एक शासकीय सेवक किस तरह नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है वह सभी देख रहे हैं।
आखिर शासन प्रशासन कार्यवाही करने के बजाय अपनी फजीहत कराने को क्यों तैयार?
पूरे मामले में प्रशासन एक डॉक्टर को बचाने अपनी फजीहत क्यों करवा रहा है यह भी सवाल है,वहीं शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने की भी मांग आम आदमी पार्टी की मांग है,ज्ञापन में रात में अनुभवी डॉक्टर मौजूद रखने ,महिला चिकित्सक की मांग वहीं कई जांच मशीनों की मांग ज्ञापन में उल्लेखित है,अब इन मामलों में जिला प्रशासन लिखित रूप से क्यों कार्यवाही और व्यवस्था का आश्वासन दे पा रहा है यह भी सोचने वाली बात है,डॉक्टर के मामले में विधायक का दबाव है शहर के जनप्रतिनिधियों का दबाव है जो एक जारी विडियो में समझ में भी आया जो जीवन दीप समिति बैठक बनाम डॉक्टर से माफी मांगो बैठक थी,लेकिन अन्य मामलो में जिला प्रशासन निर्णय ले सकता है वह क्यों नहीं ले रहा है यह भी सवाल है।
जिले के स्वास्थ्य विभाग प्रमुख निजी क्लीनिक में व्यस्त,प्रशासन उन्हे बचाने में व्यस्त,आम आदमी पार्टी का धरना डॉक्टर को सुधारने अपने अभियान में रत
आम आदमी पार्टी की एमसीबी जिले में जारी धरना प्रदर्शन को लेकर यह भी कहा जा सकता है की जिस स्वास्थ्य विभाग प्रमुख को लेकर आम आदमी पार्टी धरना दे रही है उस पर कार्यवाही की मांग कर रही है, वह निश्चिंत होकर अपने निजी क्लीनिक में व्यस्त हैं और समय समय पर खानापूर्ति करने शासकीय सेवा की जिम्मेदारी निभाने अभिनय कर रहे हैं, वहीं प्रशासन पूरी तरह उन्हे उस डॉक्टर को बचाने में व्यस्त नजर आ रहा है जबकि आम आदमी पार्टी डॉक्टर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन में रत है। आम आदमी पार्टी की पांच सूत्रीय मांगों में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर ही सबसे ज्यादा आरोप लगाए गए हैं और जिसका दोष स्वास्थ्य विभाग प्रमुख पर डाला गया है। प्रशासन भी मजबूर है डॉक्टर को किस तरह राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है जनप्रतिनिधि माफी मांग रहें हैं, वीडियो जारी किया जा रहा है इसलिए वह भी डॉक्टर के ही पक्ष में है यह भी नजर आ रहा है, आम आदमी पार्टी डटा रहेगा यह भी उसका बयान है।
गोगपा व आम आदमी पार्टी ने की थी कार्यवाही की मांग,दी थी आंदोलन की चेतावनी फिर भी शासन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगा…
पूरे मामले में एमसीबी जिले के स्वास्थ्य विभाग प्रमुख सहित जिले की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के विरुद्ध गोगपा सहित आम आदमी पार्टी ने अलग अलग ज्ञापन प्रशासन को दिया था और समय सीमा भी प्रशासन को दिया था कार्यवाही करने के लिए, दोनो दलों का आरोप था की एक चिकित्सक जो निजी क्लीनिक चलाने के कारण बदनाम है जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था भी उसके हांथ है जिले में स्वास्थ्य सुविधा का बुरा हाल है और जिसको सुधारने डॉक्टर पर कार्यवाही की मांग की गई थी, वहीं एक घायल की इलाज नहीं मिलने की वजह से मौत और उसके परिजनों पर डॉक्टर की तरफ से अपराध पंजीबद्ध कराया जाना भी पूरे मामले में एक विषय था और डॉक्टर पर कार्यवाही की मांग थी,लेकिन प्रशासन भी मौन बैठा रहा उसके कानो में भी जूं नहीं रेंगा और अंतिम स्थिति यह आ गई की अब धरना हो रहा है और अब अनशन की तैयारी है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply