अंबिकापुर,11 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। रकम दुगनी करने का झांसा देकर प्रार्थी से 12 लाख 65 हजार 2 सौ रुपए यूपीआई आईडी से ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपियों को सरगुजा पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। वहीं इसी मामले में पूर्व में पुलिस ने चार आरोपियों को सूरत गुजरात से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह यादव पिता मेहश्वर यादव उम्र 24 वर्ष ग्राम भेडिय़ा धौरपुर हाल मुकाम साकिन बटवाही थाना लुण्ड्रा का रहने वाला है। 20 फरवरी 2023 को अज्ञात व्यक्ति मुलायम ङ्क्षसह के मोबाइल पर फोन कर बताया कि द ग्लोबल करेंसी नामक कंपनी में रुपए लगाने पर लगाई गई रकम को दुगनी कर दिया जाता है। काफी कम समय में रुपए दुगनी की बात सुनकर मुलायम ङ्क्षसह एसके झांसे में आ गया। 20 फरवरी से 25 मार्च 2023 तक अलग-अलग किस्तों में कुल 12 लाख 65 हजार 2 सौ रुपए ऑनलाइन ठगी कर लिया गया। इस मामले में पीडि़त ने लुण्ड्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना के दौरान पूर्व में चार आरोपियों को सूरत गुजरात से गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर चुकी है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश कर रही थी। साइबर सेल से प्राप्त तकनिकी जानकारी के आधार पर संयुक्त पुलिस टीम को गुजरात रवाना किया गया था। पुलिस ने गोधाविया समीर युनुसभाई पिता युनुसभाई उम्र 25 साल निवासी भागीरथ सोसायटी गली नंबर 12 संत कबीर रोड़ रामदेवपीर मंदिर गली राजकोट गुजरात, चंद्रकांत अशोक भाई हडियाल पिता अशोक भाई उम्र 22 साल निवासी गाधापार 10 रामजी मंदिर के पास मोरवी थाना ए-डिविजन मोरवी जिला मोरवी गुजरात को गिरफ्तार कर अंबिकापुर लाई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 (बी), 34 व 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, चौकी प्रभारी रघुनाथपुर सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे, प्रधान आरक्षक राकेश एक्का, प्रदीप तिर्की शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …