अंबिकापुर,@विशाल डेकाटे,सुष्मिता सोम तथा अर्जुन मल्होत्रा,चारवी मढ़रिया बने विजेता

Share


द्वितीय छाीसगढ़ राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-सम्पन्न

अंबिकापुर,11 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में सरगुजा जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा 8 से 10 सितंबर तक मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया था। द्वितीय छाीसगढ़ राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2023 में यूथ अंडर-19 (यूथ) तथा यूथ अंडर-15 (सब जुनियर) बालक एवं बालिका एकल वर्ग के बीच खेला गया। प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के महापौर अजय तिर्की जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरगुजा जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष द्वितेन्द्र मिश्रा ने किया तथा विशेष अतिथि कांग्रेस कमेटी लॉक अध्यक्ष शिवेश सिंह, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक राम कुमार, खेल अधिकारी देवेंद्र सिन्हा थे। मंच पर छाीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव प्रदीप जोशी, सह सचिव प्रेमराज जाचक, सरगुजा जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव नावेद खान, दुर्ग जिला टेबल टेनिस संघ सचिव उमेश गोस्वामी, टूर्नामेंट डायरेक्टर विनय बैसवाड़े एवं मुख्य निर्णायक विमल नायर उपस्थित थे।
फायनल मैच के परिणाम
यूथ अंडर-19 (यूथ) बालक वर्ग- विजेता विशाल मल्होत्रा (रायपुर), उपविजेता- करण मल्होत्रा (रायपुर) 4 – 3, यूथ अंडर-19 (यूथ) बालिका वर्ग विजेता सुष्मिता सोम (बिलासपुर) उपविजेता-अंचल बरेठ (रायपुर) 4-0, यूथ अंडर-15 (सब जुनियर) बालक वर्ग- विजेता-अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर), उपविजेता- सिद्धा धुपड़ (रायपुर) 3-1, यूथ अंडर-15 (सब जुनियर) बालिका वर्ग विजेता- चारवी मढ़रिया (दुर्ग), उपविजेता- तिशा हरदेल (दुर्ग) 3-1 प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर विमल नायर तथा सहायक मुख्य निर्णायक अजीत बेनर्जी एवं पीएन मजूमदार थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply