अंबिकापुर@जरूरतमंद मरीजों के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्था के सदस्यों ने 69 यूनिट किया रक्तदान

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,10 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)।
    अंतरराष्ट्रीय वी लव यू फाउंडेशन द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रक्तदान ड्राइव का आयोजन किया गया। रक्तदान ड्राइव सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जो शाम तक चलाता रहा। 116 लोगों ने अपना टेस्टिंग करवाया और 69 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्त दान किया। इस दौरान महापौर डॉ. अजय तिर्की, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, कांग्रेस महासचिव द्वितेंद्र कुमार मिश्रा ने रक्तदाताओं को हौसला बढ़ाया। इस दौरान महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि
    “झांग गिल झा और वे लव यू फाउंडेशन द्वारा जो लड डोनेशन किया गया यह बहुत सराहनीय है और दूसरों के लिए भी इनकरेजिंग है और सबसे अच्छी बात यह रही कि मुझे आज गर्ल्स दिखे लड डोनेट करते हुए और यह पूरे समाज के लिए भी एक शिक्षा का विषय है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति ने कहा कि जब तक इस तरह के लोग रक्तदान के लिए आगे नहीं आते हैं तब तक मरीजों को विदाउट एक्सचेंज लड उपलध कराना मुश्किल होता है। एक तरह से असंभव है इसलिए ऐसी संस्थाएं जो स्वैच्छिक रक्तदान करके लड बैंक में लड डोनेट करती है उसी द्वारा हम गरीब मरीजों की सहायता कर पाते हैं। इस दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरसी आर्या, लड बैंक प्रभारी डॉ. विकास पांडेय के अलावा अस्पताल व संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply