चेन्नई@कोडानाड हत्या और डकैती मामले में आरोपियों के परिजनों का दावा

Share

अन्नाद्रमुक नेता हैं शामिल


चेन्नई,10 सितम्बर 2023(ए)।
कुख्यात कोडानाड हत्या और डकैती मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। प्रथम आरोपी के भाई ने पार्टी महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पादी के. पलानीस्वामी (ईपीएस) और अन्य नेताओं के एक समूह सहित अन्नाद्रमुक नेताओं के खिलाफ आरोप लगाए हैं।
सड़क दुर्घटना में मारे गए पहले आरोपी सी. कनगराज के भाई सी. धनबल ने आरोप लगाया कि कोडनाड मामले में अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता शामिल थे।
एआईएडीएमके सलेम उप जिला सचिव आर. एलंगोवन ने कुछ अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ पुलिस से शिकायत की कि धनबल द्वारा कोडनाड मामले में उनका नाम घसीटा गया है।
इलांगोवन ने कहा कि धनबल को पहले कोडनाड मामले में सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वह उनके (एलंगोवन) खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे है।
एक आलीशान बंगले के साथ 900 एकड़ की कोडनाड संपत्ति संयुक्त रूप से दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता और उनकी सहयोगी और करीबी सहयोगी वीके शशिकला के स्वामित्व में थी। दिसंबर 2016 में जयललिता के निधन और फरवरी 2017 में शशिकला की गिरफ्तारी के बाद, 23 अप्रैल 2017 को कोडानाड एस्टेट बंगले में चोरी हुई। चोरी के दौरान एक सुरक्षा गार्ड ओम बहादुर की मौत हो गई और दूसरा गार्ड कृष्णा थापा गंभीर रूप से घायल हो गया।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply