अंबिकापुर,@रेलवे की मनमानियों के खिलाफ कांग्रेस का चार दिवसीय आंदोलन आज से

Share


अंबिकापुर,09 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। जनता की रोक दी रेल, अदानी के लिये ऑल इज वेल- इस नारे के साथ छाीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने रेलवे की मनमानियों के खिलाफ अपने 4 दिन के आंदोलन का आगाज किया है। इस सिलसिले में पूरे प्रदेश भर में जिला कांग्रेस कमेटी में प्रभारियों ने 9 सितंबर को प्रेसवार्ता कर इस आंदोलन के रुपरेखा की घोषणा की है। इस परिपेक्ष्य में सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन में पीसीसी महासचिव द्वितेन्द्र मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर आन्दोलन की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पिछले 3 वर्षों में प्रदेश से गुजरने वाली ट्रेनों को 67382 बार रद्द किया गया है। इसका खामियाजा प्रदेश के रेल यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। यकायक रद्द होने वाली ट्रेनों के कारण महीनों पहले रिजर्वेशन करा कर यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर रेलवे मेंटेनेंस के नाम पर सवारी ट्रेनों का रद्द कर रही है वहीं कथित मेंटेनेस के दौरान मालगाड़ी धड़ल्ले से पटरियों पर दौड़ रहे हैं। ऐसे में रेलवे की मंशा पर सवाल उठता है, कि वो जानबूझकर छाीसगढ़ के रेल यात्रियों को परेशान कर रही है। त्यौहारी सीजन, शादी-याह के दौरान, परीक्षाओं के दौरान ट्रेने कई-कई दिनों के लिये रद्द की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार रेलवे में यात्री सुविधाओं को समाप्त कर, मालवाहक बना और इसे जानबूझकर घाटे में लाकर निजि हाथों में सौंपने का रास्ता तैयार कर रही है। प्रेसवार्ता के दौरान सैयद अख्तर हुसैन, अशफाक अलि, अनूप मेहता, आशीष वर्मा, नरेन्द्र विश्वकर्मा पंकज शुक्ला, अमित सिंह भी मौजूद थे।
वृहद आंदोलन की तैयारी
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर रेलवे की भर्राशाही के विरुद्व व्यापक संघर्ष की तैयारी की है। आन्दोलन तीन चरणों में होगा। 9 सितंबर को प्रेसवार्ता के माध्यम से पार्टी आम जनता को संदेश देगी। आदोंलन की जागरुकता 10, 11, 12 सितंबर को तीन दिनों तक पम्पलेट-पोस्टर का वितरण होगा और चस्पा किया जाएगा। 13 सितंबर को प्रदेश के समस्त रेलवे स्टेशनों पर रेल रोको कार्यक्रम रखा गया है। जिन स्थानों पर रेलवे स्टेशन नहीं हैं वहां पर जिला व स्थानीय प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जायेगा।
3 वर्ष में 67382 यात्री गाड़ी रद्द हुई
बिलासपुर जोन कार्यालय से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2020 से अबतक प्रदेश में परिचालित 67382 यात्री गाडियों को रद्द किया गया है। वर्ष 2020 में 32757 गाडियां, 2021 में 32151 गाडियां, 2022 में 2474 गाडियां एवं 2023 में अप्रैल तक 208 ट्रेन रद्द की गई। अभी राखी के त्यौहार के दौरान 22 ट्रेन निरस्त हुई हैं। विगत वर्ष भी गणेश पूजा-तीज के दौरान 58 ट्रेन निरस्त की गई थी। विगत वर्ष दीवाली के दौरान 24 ट्रेन निरस्त हुई थी। 18 अगस्त 2022 को तो एक साथ 62 गाडियों को रद्द कर दिया गया था।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply