मुख्यमंत्री समग्र विकास 5.20 लाखों रूपये की सी सी सडक जानवरों के चलने से उखडी
-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां, 08 सितम्बर 2023 (घटती घटना) जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुनगा सी सी सडक निर्माण कार्य कल्याण घर से रामसुंदर घर तक पहुंच मार्ग योजना मुख्यमंत्री समग्र विकास से सी सी सडक का निर्माण कार्य के लिए निर्माण एजेंसी संरपच/सचिव ग्राम पंचायत फुनगा को बनाया गया था इस सडक के निर्माण कार्य के लिए 5.20 लाख स्वीकृति राशि प्रदान की गई थी। इस सी सी सडक के निर्माण कार्य को हुए मात्र एक माह भी नहीं हुए हैं सडक पूरी तरह से उखड गई है जबकि ना ही इस सी सी सडक पर किसी प्रकार के वाहनों की आवाजाही भी नहीं है उसके बाद भी ये सी सी सडक महज एक माह भी नहीं टिक पाई इस सी सी सडक पर मात्र जानवरों की आवाजाही ही होती है।
इस सडक के निर्माण कार्य कि निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत फुनगा ही थी ग्राम पंचायत के द्वारा निर्माण सथल पर लगाये गए बोर्ड में सी सी सडक की लम्बाई 200 मीटर स्वीकृत वर्ष 2023 — 2024 कार्य पूर्ण होने का दिनांक आदि का कोई उल्लेख नहीं किया गया है जबकि शासन के द्वारा सभी का उल्लेख करने के लिए निर्देश दिया जाता है और इनके एग्रीमेंट मे होता है मगर ग्राम पंचायत फुनगा निर्माण एजेंसी के द्वारा अपने मनमाने तरीक़े से इस सी सी सडक के कार्य को पूर्ण रूप से गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया है।
जबकि सी सी सडक निर्माण कार्य ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी के संरक्षण मे इस सी सी सडक का निर्माण कार्य कराया गया है इस निर्माण कार्य में कितनी गुणवत्ता से कराया गया है ये सी सी सडक को देखकर सहज लगाया जा सकता है कि इस 5.20 लाख रुपये की लागत की सी सी सडक़ एक माह में ही उखड गई जबकि इस सी सी सडक पर किसी भी वाहन की आवाजाही भी नहीं होती है।
इस सी सी सडक के निर्माण कार्य के समय इसकी गुणवत्ता की अनदेखी कर सी सी सडक का निर्माण कार्य कराया गया था इस सी सी सडक के निर्माण कार्य में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारीयो की सह पर इस गुणवत्ता विहीन सी सी सडक का निर्माण कार्य कराया गया होगा? और इसकी गुणवत्ता की बिना जाच किए ही इस सी सी सडक के निर्माण कार्य की राशि का भुगतान भी कर दिया गया।
*जितनी भी इस विकास खंड में सी सी सडक का निर्माण कार्य हुआ है वो ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के बनाए हुए स्टीमेट और मापदंड से नहीं किया जाता हैं ग्राम पंचायतो के सी सी निर्माण कार्य हुए हैं पिछले बारह सालों है एक ही स्थान पर पदस्थ अधिकारी के समय के ही जदातर निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन और मापदंड के अनुरूप किए गए हैं ये एक जांच का विषय है प्रशासन को इसकी जांच करानी चाहिए जिससे ग्रामीणों के टैक्स की राशि से क्षेत्र का विकास हो सके?*
जबकि ग्रामीण यांत्रिकी विभाग से प्राप्त जानकारी से कि सडक की ऊपरी सतह पर जब तक मुरूम डालकर रोलर से रोलिंग नहीं किया जाएगा तब तक उस पर सी सी सडक का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है मगर फुनगा ग्राम पंचायत मे कल्याण घर से रामसुंदर घर तक पहुंच मार्ग पर सारी नियम शर्तों को दरकिनार कर सी सी सडक का निर्माण कार्य करा दिया गया इस निर्माण कार्य के पूर्व तो ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के सब इंजीनियर के द्वारा लेआऊट भी तो दिया गया होगा तब उस इंजीनियर को कया इस सडक पर मुरूमीकरण कार्य का ना होना तो दिखाई दिया होगा मगर इस सी सी सडक के निर्माण कार्य में भरपूर अनियमितता कर सी सी सडक का निर्माण कार्य करा दिया गया
इस जनपद पंचायत क्षेत्र खडगवा में जितने भी सी सी सडक का गुणवत्ता विहीन सी सी सड़कों भवनों और अन्य निर्माण कार्य कराए गए लगभग सभी गुणवत्ता विहीन और मापदंड के अनुरूप नहीं बनाया गया है और इन निर्माण कार्यों के लाखों रुपए की राशि का भुगतान भी करा दिया गया।
इस सी सी सडक निर्माण कार्य किस तरह से निर्माण कार्य कराया गया है उसके सारे सबूत भी मौजूद हैं कि कितनी गुणवत्ता से सी सी सडक का निर्माण कार्य कराया गया है जो सथल पर दिखाई दे रहा है एक माह में ही सी सी सडक जानवरों के चलने से उखाड़ गई है।
इस सी सी सडक के निर्माण के समय ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी के देखरेख में सडक का निर्माण कार्य कराया गया तो क्या इन अधिकारीओ को सी सी सडक का बेस नहीं दिखाई दिया होगा सडक के निर्माण कार्य में हुई अनियमिता के लिए पूर्णतः ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी हीई जिम्मेदार है?