नई दिल्ली,08 सितम्बर 2023 (ए)। आपके लिए एक अच्छी अगर आपको अपने आधार में कोई डीटेल अपडेट करानी है तो आपके पास ये फ्री में कराने का मौका है। यूआईडीएआई ने आधार कार्ड होल्डर्स को 14 सितंबर तक अपना आधार फ्री में अपडेट कराने का मौका दिया था, मगर अब ये डेडलाइन बढ़ा दी गई है।
क्या है नई डेडलाइन?
यूआईडीएआई ने 6 सितंबर को एक नया आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि माईआधार पोर्टल के जरिए आधार को फ्री में अपडेट कराने की छूट को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है। फ्री में अपडेट की सुविधा के लिए लोगों का उत्साह देखते हुए संस्था ने ये फैसला लिया है।
यूआईडीएआई ने क्या कहा है?
यूआईडीएआईने ऑर्डर में कहा कि ज्यादा लोगों को अपना आधार अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के साथ ये फैसला लिया गया था कि 14 सितंबर, 2023 तक माई आधार पोर्टल पर फ्री में आधार के डॉक्यूमेंट्स अपडेट करने की सुविधा दी जाए। इस छूट को अगले तीन महीनों के लिए बढ़ा दिया जाए, यानी कि 15 सितंबर से 14 दिसंबर, 2023 तक ये सुविधा जारी रहेगी।

UIDAI and IIT Bombay collaborate to make Aadhaar easier - 1