सूरजपुर,08 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसियेशन ने जिला शिक्ष अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर आरटीई राशि का लंबित भुगतान व अन्य मांगों को शासन द्वारा ने में जाने के कारण 5 सितंबर को जिले का समस्त स्कूलों का संचालन स्थगित रखा गया और इसकी जानकर डीईओ को दी गई। शिक्षक दिवस के दिन प्रदेश संगठन के द्वारा निजी विद्यालयों की राशि भुगतान में काफी देरी होने मांगों को लेकर शासन के पास विरोध दर्ज कराने का फैसला लिया गया था जिसम समर्थन करती है. सुरजपुर जिले के समस्त स्कूलों का संचालनात बंद रखी गईं। शिक्षक दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार का शिक्षक सम्मान या कार्यक्रम नहीं किया गया। क्योंकि 25 प्रतिशत राशि शासन अपने पास 4 वर्षों से रखी है। ऐसे में शिक्षक को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। एसे में सम्मान देकर उन्हें सम्मानित नहीं बल्कि अपमानित करने जैसे होगा। इस लिए शिक्षक दिवस पर जिले के निजी समस्त शिक्षक के नीतियों से आहत होकर विद्यालय काला पट्टी लगाकर सांकेतिक रूप से अपनी पीड़ा को शासन तक पहुंचाने का प्रयास किया पर मामले के निराकरण व लाभान्वित बच्चों के भविष्य को नजरअंदाज किया जा रहा है। जिसके समाधान की मांग जिला प्रशासन सहित राज्य शासन से की गई है।
