अंबिकापुर,08 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। कोरियर सर्विस के नाम पर एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करे वाले दो आरोपी को पुलिस ने बंगाल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार दिपक शर्मा पिता सीताराम शर्मा उम्र 56 वर्ष गांधीनगर थाना क्षेत्र के रावत रेसिटेंसी का रहने वाला है। 22 जनवरी 2023 को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था और कुरियर सर्विस के नाम पर कुरियर भेजने की बात बोलकर झांसे में लेकर गुगल लिंक के माध्यम से फार्म भरवाकर 23 से 25 जनवरी के बीच दिपक के खाते से डेढ़ लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई थी। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराया था। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान साइबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त होने पर संयुक्त पुलिस टीम पश्चिम बंगाल भेजी गई थी। यहां पुलिस ने टीम ने घेराबंदी कर मो. नसीम उम्र 27 वर्ष निवासी बागड़ी पारा रोड बदरतला पश्चिम बंगाल व अनुराज राय पिता सुदामा राय उम्र 20 वर्ष निवासी टांगरा गोबिंदा खटिक रोड पश्चिम बंगाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो ऑनलाइन ठगी करने की बात स्वीकार की। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर अंबिकाुपर लाकर दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने अरोपियों के कजे से 2 नग मोबाइल एवं 2 नग सिम जत किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, उप निरीक्षक अश्विनी दीवान, प्रधान आरक्षक मनोज मालवीय प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक अनुज जायसवाल, देवेंद्र पाठक, वीरेंद्र पैकरा, विकास मिश्रा शामिल रहे।
