सूरजपुर,07 सितम्बर 2023 (घटती घटना) सुरजपुर आईपीएफ (इंडियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन) छाीसगढ़ राज्य पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 जिस्म 3 इवेंट है 1.स्म्ैट्स 2. डेडलिफ्ट 3.बेंच प्रेस। जिसमें सूरजपुर के (1 प्रतिनिधि मैक्स फिटनेस जिम) से 2 लड़कियों ने भाग लिया। प्रियंका सिंह पिता विजय सिंह उइके (एआरसीएस) कॉलेज रोड नवापारा के रहने वाली ने सिल्वर मेडल जीता और के.स्वाति ने कांस्य पदक जीत के हमारे जिम और शहर का नाम रोशन किया।
