बैकुण्ठपुर@अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कोरिया जिले के ग्राम डबरीपारा निवासी अमनदीप साहू को प्रदान की गई उपाधि

Share

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदान की उपाधि,बैचलर ऑफ मेडिसिन,बैचलर ऑफ सर्जरी की उपाधि से अमनदीप साहू हुए विभूषित।
  • भाजपा नेता साहू समाज जिला कोरिया के पदाधिकारी अनिल साहू के पुत्र हैं अमनदीप साहू।
  • सरस्वती शिशु मंदिर बैकुंठपुर से प्रारंभिक शिक्षा अमनदीप ने की थी ग्रहण,प्रथम प्रयास में ही एम बी बी एस के लिए हुआ था उनका चयन।
  • देश भर में 20 वें स्थान पर एम बी बी एस के लिए एंट्रेंस परीक्षा में आया था स्थान,अध्ययन के लिए मिला था एम्स दिल्ली आयुर्विज्ञान संस्थान।

बैकुण्ठपुर 07 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। पढ़ने आगे बढ़ने का जज्बा हो तो फिर सफलता के लिए किसी संसाधन खासकर बड़े संसाधन की जरूरत नहीं पड़ती और पढ़ने वाला छात्र आगे बढ़ ही जाता है सफलता तय कर ही लेता है उसे उससे कोई रोक नहीं पाता। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है कोरिया जिले के ग्राम डबरीपारा निवासी भाजपा नेता साहू समाज नेता अनिल साहू के पुत्र अमनदीप साहू ने जिन्होंने ऐसी सफलता अपने नाम की है और जिस तरह की है उससे यह जरूर साबित हो जाता है की पढ़ने की ललक आगे बढ़ने की ललक हो तो फिर कोई बाधा कोई मुस्किल मायने नहीं रखती और न ज्यादा संसाधनों की ही जरूरत पड़ती है।अनिल साहू के पुत्र अमनदीप साहू जिन्होंने हिंदी माध्यम से अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी की बैकुंठपुर के सरस्वती शिशु मंदिर से जिन्होंने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई की कौन जानता था वह एक दिन क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे और देश के सबसे बड़े आयुर्विज्ञान केंद्र एम्स से वह अध्ययन कर उपाधि प्राप्त करेंगे।
पढ़ने में शुरू से ही मेघावी छात्र अमनदीप जिनकी प्राथमिक शिक्षा हिंदी माध्यम से हुई और जो उनकी सफलता में बाधक नहीं बनी जबकि आज ऐसी मानसिकता अभिभावकों में घर कर गई है की हिंदी माध्यम शिक्षा के साथ कोई आगे नहीं बढ़ सकता अमनदीप साहू उनके लिए एक मिशाल हैं जो साबित करते हैं की भाषा कोई महत्वपूर्ण नहीं है किसी भी भाषा के साथ आगे बढ़ा जा सकता है और खासकर हिंदी भाषा अध्ययन के साथ अंग्रेजी भाषा अध्ययन कोई कठिन काम नहीं है। अमनदीप ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बैचलर ऑफ मेडिसिन,बैचलर ऑफ सर्जरी की उपाधि प्राप्त की है। उनके इस उपलब्धि से उनके परिवार सहित पूरा क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
चयन परीक्षा में मिला था 20 वा रैंक,दिल्ली एम्स में मिला था प्रवेश
मेघावी छात्र अमनदीप ने नीट चयन परीक्षा में 20 वा स्थान प्राप्त किया था और उन्हे इसी वजह से देश की राजधानी में एम्स में दाखिला मिला था जो किसी भी डॉक्टर बनने वाले छात्र के लिए बड़ा और इकलौता सपना होता है जो उन्होंने पूरा किया।अमनदीप साहू के पिता अनिल साहू कहते हैं की उन्हे अपने पुत्र की शिक्षा को लेकर ज्यादा कुछ करना नही पड़ा,संसाधन उन्होंने जुटाए जरूर लेकिन पूरी मेहनत उनके बेटे की रही और उसकी लगन का परिणाम है की आज वह देश में परिवार का ,जिले का क्षेत्र और गांव का नाम रोशन कर रहा है।
अपने पिता सहित परिवार एवम क्षेत्र का नाम किया रोशन
अमनदीप साहू ने अपनी उपलब्धि साथ ही हिंदी भाषी शिक्षा के साथ आगे बढ़कर जो उपलब्धि हासिल की उससे उन्होंने एक तरफ यह साबित किया की कोई भी भाषा सफलता में बाधक नहीं बनती वहीं उन्होंने ने अपनी सफलता से अपने पिता परिवार सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।अमनदीप साहू कोरिया जिले के इकलौते छात्र साबित हुए हैं जिन्होंने एम बी बी एस की पढ़ाई एम्स दिल्ली से की है। 20 वा रैंक पूरे देश में चयन परीक्षा में लाना अमनदीप के पढ़ाई को लेकर जज्बे को प्रदर्शित करता है।
अपनी काबलियत से एम्स में पढ़ाई करने का मिला मौका
साहू ने अपनी काबिलियत साबित की यह उनके पिता का कहना है,भाजपा नेता साहू समाज के नेता अनिल साहू बताते हैं की उनके बेटे ने दो बड़ी चीजें शिक्षा को लेकर सफलता को लेकर साबित की है ,पहली यह की उनके बेटे ने हिंदी भाषा से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की बावजूद वह एम्स दिल्ली जैसी संस्था का छात्र बना जो दृढ़ इक्षाशक्ति का उदाहरण है वहीं उसका लक्ष्य था की उसे देश की राजधानी के आयुर्विज्ञान केंद्र से शिक्षा लेनी है जो हर डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले छात्र का सपना होता है वह भी उसने पूरा किया।अपनी काबिलियत उसने साबित की जो मेरे लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं।
सरगुजा संभाग का पहला छात्र था जिसका का एम्स में हुआ था चयन
अमनदीप साहू सरगुजा संभाग के पहले छात्र साबित हुए हैं जिन्होंने एम्स दिल्ली में दाखिला पाया और शिक्षा ग्रहण की उपाधि पाई,अमनदीप की सफलता पूरे संभाग के छात्रों के लिए मिशाल उदाहरण प्रेरणा बनेगी क्योंकि उन्होंने साबित किया की सफलता के लिए जरूरी नहीं की अध्ययन के लिए आरंभ से ही किसी बड़े नामी स्कूल में दाखिला लिया जाए,आम किसी हिंदी माध्यम विद्यालय से भी पढ़कर आगे बढ़ा जा सकता है जो उन्होंने साबित किया।
भाजपा के कद्दावर नेता के तीनों बच्चे हैं होनहार
भाजपा के कद्दावर नेता अनिल साहू के बच्चों में पहला लड़का आकाशदीप साहू इंजीनियरिंग से एमटेक की उपाधि ले चुका है दूसरा लड़का अमनदीप जिसने एम्स से डॉक्टर की डिग्री हासिल की है, तीसरी लड़की आंचल साहू जो बिलासपुर सिम्स में डॉक्टर की पढ़ाई कर रही है।कुल मिलाकर उनके तीन बच्चों में से सभी होनहार हैं और सभी ने अपने परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply