लखनपुर,07 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के निर्देशन पर अवैध कारोबार करने वाले पर लखनपुर पुलिस कार्यवाही में जुटी है।
इसी बीच लखनपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की है मुखबिर से सूचना मिलने उपरांत लखनपुर पुलिस छापा मार कार्रवाई करते हुए लगभग 2.किलो 411 ग्राम गांजे के साथ आरोपी राज नारायण जायसवाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।
वही दिन बुधवार की शाम लगभग 6ः25 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लखनपुर सेंट्रल बैंक के पीछे रामनारायण जायसवाल अपने घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा रख बिक्री कर रहा है जिससे सरगुजा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशानुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन में लखनपुर पुलिस के द्वारा घेराबंदी करते हुए सेंट्रल बैंक के पीछे घर में छापा मार कार्रवाई करते हुए 2 किलो 411 ग्राम गांजा जप्त कर राज नारायण जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है। अपराध क्रमांक 173/2023 धारा 20ख् एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, सहायक उप निरीक्षक अरुण गुप्ता, डेविड मिंज, प्रधान आरक्षक नरेंद्र जांगड़े,आरक्षक देवेंद्र सिंह, वन्दे केरकेट्टा,राजेंद्र सिंह जानकी प्रसाद राजवाड़े सक्रिय रहे। गौर तलब है कि पूर्व में भी पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा और शराब बिक्री को लेकर आरोपी राजनारायण जायसवाल को जेल भेजा गया है।
वही आदतन गांजा और अंग्रेजी शराब का अवैध कारोबार करने वाले आरोपी राजनारायण जयसवाल के द्वारा लखनपुर थाना सहित अंबिकापुर व अन्य प्रदेशों में भी कई में मामले दर्ज हैं इसके द्वारा अवैध गांजे का कारोबार का मुख्य सरगना बताया जाता है जिसके द्वारा आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी गंजे की सप्लाई करने की भी बात आती रहती है वही अंग्रेजी शराब मध्य प्रदेश से लाकर छाीसगढ़ में खपाने की भी बात कई बार आ चुकी है और पुलिस के द्वारा कई बार रंगे हाथ पकड़ कर कार्रवाई भी की गई है।
