रायपुर@कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी को लेकर भाजपा का प्रदर्शन

Share


पीएम आवास, गरीबो को पट्टा समेत इन मुद्दों को लेकर आंदोलन की दी चेतावनी


रायपुर,06 सितंबर 2023 (ए)।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाखेनगर मण्डल, डी डी नगर मण्डल के अंतर्गत आने वाले वार्डों के सैकड़ों नागरिकों के साथ कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी को लेकर निगम कार्यालय जोन 5 का घेराव कर जंगी प्रदर्शन किया।
भाजपा ने इस दौरान गरीबों को पट्टा , चिटफण्ड , प्रॉपर्टी टैक्स , प्रधानमंत्री आवास , गरीबों की पेंशन 1000 से 1500 करने , प्लेसमेंट कर्मी , साफ़ सफाई , बिजली समस्या , पेयजल समस्या , यूनिपोल घोटाला , डेंगू का प्रकोप की समस्या , सडको की दुर्गति गड्ढे , बन्द पड़ी स्ट्रीट लाईटें , शराबबंदी की वादा खिलाफी का विरोध करते हुए लाखेनगर चौक में एक आमसभा हुई जिसे पूर्व मन्त्री दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल , भाजपा शहर जिला अध्यक्ष जयन्ती पटेल, नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, उपनेता मनोज वर्मा, महामन्त्री रमेश सिंग ठाकुर, प्रवक्ता एवम पार्षद मृत्युंजय दुबे, लाखेनगर मण्डल अध्यक्ष महेश शर्मा , डी डी नगर मण्डल अध्यक्ष अनिल सोनकर ने क्रमशः सम्बोधित किया।
इस दौरान लाखेनगर चौक से सैकड़ों नागरिकों के साथ जोन 5 कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया और जोन क्रमांक 5 निगम कार्यालय के समक्ष भाजपा कार्यकर्ता , महिला मोर्चा , युवा मोर्चा और नागरिकों ने नारेबाजी करते हुए जोन 5 के समक्ष बेरिकेड्स तोड़ते हुए जोन कार्यालय के अन्दर पहुँच गए। कुछ देर तक भाजपा के नेताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई।
तत्पश्चात जोन आयुक्त ने आकर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष जयन्ती पटेल , नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे , उपनेता मनोज वर्मा, महामन्त्री रमेश सिंग ठाकुर, प्रवक्ता पार्षद मृत्युंजय दुबे , मधु चन्द्रवंशी , मण्ड़ल अध्यक्ष महेश शर्मा , अनिल सोनकर ने जोन 5 आयुक्त से वार्डो की सफाई व्यवस्था, बद्गते ड़ेंगू की समस्या , पेयजल आपूर्ति, सडको के गड्ढे , बन्द पड़ी स्ट्रीट लाइटे, गरीबो को पट्टा, गरीबो को मिलने वाली विभिन्न पेंशन दिए जाने के मुद्दों पर चर्चा करते हुए 7 दिनों में उक्त व्यवस्था में सुधार की माँग करते हुए आयुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा और 7 दिनो मे माँग पूरी नही होने पर पुन आंदोलन की चेतावनी दी गई।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply