कोरबा, 06 सितम्बर 2023 (घटती घटना) महाराष्ट्र जैसे महानगरों में जन्माष्टमी पर दही हांडी फोड़ने की प्रतियोगिताएं होती रही है। अब कोरबा के राम दरबार में भी युवाओं के लिए दहीहंडी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में युवाओं की टोली 51000 रुपये तक का नगद पुरस्कार जीत सकते हैं। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राम दरबार परिसर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें युवाओं को खास अवसर भी मिलेगा द्य 07 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन डीएम रोड स्थित श्री राम दरबार में शाम को 05 से दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। राम दरबार सेवा समिति के साथ ही मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी इस दौरान मौके पर मौजूद रहेंगे। दही हांडी प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए युवाओं की टोली को रोटरी क्लब ऑफ कोरबा से पंजीयन कराना होगा। प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाले युवाओं की टोली को 51000 रुपये का नगद पुरस्कार मिलेगा। जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले युवाओं को 31000 और 11000 रुपए के पुरस्कार से नवाजा जाएगा द्य यह पहला अवसर होगा जब कोरबा जिले में कृष्ण जन्माष्टमी पर इस तरह की किसी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। जिसे लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। महानगरों में इन्हें गोविंदा की टोली कहा जाता है। अब ऐसे गोविंदा की टोली कोरबा में भी लोगों को दिखेगी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर इस वर्ष डीएम रोड स्थित श्री राम दरबार में सबसे बड़ा आयोजन रखा गया है।
