कोरबा@मैत्री महिला समिति द्वारा श्रवण यंत्र का किया गया वितरण

Share


कोरबा,06 सितम्बर 2023 (घटती घटना) स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत एनटीपीसी कोरबा और एन.एफ.एन.डी.आर.सी इकाई के सहयोग से आसपास के परियोजना प्रभावित गांवों के विशेष रूप से असक्षम लोगों को श्रवण यंत्र वितरण करते हुए सामाजिक खुशहाली एवं दायित्व की शुरुआत की गई । जिसमे लगभग 50 से ज्यादा श्रवण यंत्र का प्रदान किया गया था। इसी कड़ी में दिनांक 5 सितंबर 2023 मैत्री महिला समिति द्वारा आसपास के परियोजना प्रभावित गांवों के विशेष रूप से असक्षम लोगों को लगभग 10 से ज्यादा श्रवण यंत्र वितरण किया गया। इसके अंतर्गत महिलाएं, पुरषों तथा बच्चों सबकी सहायता किया जा रहा है। सीएसआर एनटीपीसी लाखों भारतीयों के जीवन को रोशन करने के व्यवसाय का एक अभिन्न अंग रहा है। इस कार्यक्रम में श्रीमती मधुमति राव, अध्यक्षा मैत्री महिला समिति, अन्य मैत्री महिला समिति के भागीदार, एनटीपीसी कोरबा की सीएसआर टीम तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं एनटीपीसी के चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे ।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply