बैकुण्ठपुर@शिकायत के बावजूद झुमका बांध स्थित विसर्जन कुंड स्थल जस के तस

Share

नगर पालिका आखिर क्यों नहीं ध्यान देती मूर्ति विसर्जन के मुद्दे पर
बैकुण्ठपुर, 06 सितम्बर 2023 (घटती घटना)। बैकुंठपुर नगर पालिका में साल भर पहले शिकायत करने के बाद भी झुमका बांध स्थित विसर्जन कुंड स्थल की स्थिति जस की तस बानी हुई है, झुमका बांध स्थित मूर्ति विसर्जन स्थल की स्थिति जैसे पिछले वर्ष थी वैसी आज भी है, जबकि नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के द्वारा साल भर पहले यह आश्वासन दिया गया था की जैसे ही दुर्गा पूजा विसर्जन बीतेगा उसके तुरंत बाद इस विसर्जन स्थल का कार्य करवाया जाएगा, ताकि विसर्जन कुंड साफ-सुथरा के साथ एक अच्छी व्यवस्था में विस्तार हो सके ताकि विसर्जन के समय किसी को भी कोई दिक्कत ना हो, पर बहुत दुख की बात है कि समय से पहले मूर्ति विसर्जन कुंड के उत्तम व्यवस्था नहीं की गई जिस वजह से इस बार भी मूर्ति विसर्जन में दिक्कत होनी है। विसर्जन स्थल की स्थिति बैकुंठपुर नगर पालिका नहीं सुधर पाई अभी कुछ दिन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी, श्री गणेश पूजा एवं श्री दुर्गा पूजा होने वाली है पर जो विसर्जन स्थल है वहां की स्थिति बत से बतर है, हैरान वाली बात तो यह है कि दुर्गा पूजा विसर्जन बीतने के 11 महीने बाद आज तक वहां ना तो कोई जवाबदार अधिकारी या कोई सफाई प्रभारी झांकने तक नहीं गऐ, और तो और पिछले वर्ष का मूर्ति विसर्जन का अवशेष आज तक विसर्जन कुंड के अंदर पानी में पड़ा हुआ है, उसकी सफाई बैकुंठपुर नगर पालिका नहीं करवा पाई, नगर पालिका प्रशासन से लोगों की उम्मीद टूटती जा रही है, कुछ ऐसा ही हाल बैकुंठपुर पैलेस रोड स्थित राम मंदिर तालाब एवं बगल में जेल तालाब का भी है इन दोनों तालाबों में साफ सफाई एवं सुंदरीकरण एवं गहरीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च की गई पर इस दोनों तालाबों की स्थिति आज भी बत बतर है, महीने भर पहले इस तालाब में फैली हुई गंदगी की जानकारी बैकुंठपुर मुख्य नगर पालिक अधिकारी को दी गई थी पर उन्होंने भी इस तालाब की सफाई का कोई व्यवस्था नहीं करवाई, कुछ दिन बाद हिंदुओं का महापर्व छठ आने वाला है पर नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर को इन तालाबों की फैली हुई गंदगी से कोई मतलब नहीं है, जब छठ पूजा आएगी तो बैकुंठपुर नगर पालिका तीन दिन पहले सफाई करने आ जाएंगे और केवल फॉर्मेलिटी करके चल जाएंगे यहां तक की कई महीनो से तालाब की सीढि़या में झाड़ू तक नहीं लग रही है बैकुंठपुर नगर पालिका बैकुंठपुर की सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे है और हमारे बैकुंठपुर में सफाई कर्मचारियों की संख्या महिला पुरुष मिलकर के 100 के ऊपर है उसके बाद भी यहां का सफाई का स्तर सबसे घटिया है इन दोनों मुद्दे को लेकर के आज बैकुंठपुर कोरिया जिले के सामान्य कलेक्टर सर से मुलाकात कर आज उन्हें बैकुंठपुर नगर पालिका क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर पालिका विभाग को आदेशित करने का आदेश दिया एवं हमें आश्वासन दिया था कि मैं खुद जाकर के विसर्जन स्थल का जायजा लूंगा और जल्द से जल्द विसर्जन स्थल की स्थिति और वहां की व्यवस्था दुरुस्त होगी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply