उदयपुर,@26 नग साल चिरान लोड पिकप को वन अमला ने किया जप्त

Share


ग्राम परसा चौक में सुबह 5 बजे की गई कार्यवाही

उदयपुर,05 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम परसा चौक में वन अमला द्वारा मंगलवार की सुबह पांच बजे करीब पिकप वाहन क्रमांक सीजी 29 एसी 0408 वाहन को रोककर तलाशी ली जिसमें 26 नग साल चिरान लोड था। उक्त वाहन को वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय लाकर आगे की कार्यवाही वन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है। उक्त मामले में जानकारी देते हुये नव पदस्थ वन परिक्षेत्राधिकारी गजेन्द्र दोहरे ने बताया कि अवैध लकड़ी तस्करी की सूचना पर उच्चाधिकरियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर सुबह पांच बजे करीब पिकप वाहन क्रमांक सीजी 29 एसी 0408 वाहन को परसा चौक कोटर बुड़ा पक्की सडक¸ पर रोककर तलाशी ली गई जिसमें 26 नग साल चिरान लोड था। अवैध तरीके से लकड़ी की तस्करी में शामिल पिकप वाहन को जप्त कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान परिक्षेत्र सहायक बासेन रमेश कुमार सिंह, तथा वनपाल परमेश्वर राम, भरत सिंह, राजेश कुमार राजवाड़े, नन्द कुमार, आरमो कुमार, अमरनाथ राजवाड़े, विष्णु सिंह एवं वन प्रबंधन समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply