अंबिकापुर@एम कॉम प्रीवियस एवं फाइनल परीक्षा परिणाम में 80 से 90 प्रतिशत छात्र अनुतीर्ण

Share

अंबिकापुर,04 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। संभाग के सबसे बड़े विश्वविद्यालय संत गहिरा गुरु द्वारा कुछ माह पूर्व परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके पश्चात अब सभी विषयों के परिणाम जारी किए जा रहे हैं, हाल ही में एम.कॉम प्रीवियस एवं फाइनल कक्षा का परिणाम जारी किया गया जिसमें लगभग 80 प्रतिशत छात्र अनुतीर्ण हो गए। 

 लगातार हो रहे परिणाम में गड़बड़ी को देखकर छात्र मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रहे हैं।जबकि छात्रों का पूर्ण रूप से दावा है कि उनके द्वारा पूरी तैयारी, लगन एवं कड़ी मेहनत कर ईमानदारी से परीक्षा दिया गया था परन्तु छात्रों के भविष्य को नजऱअंदाज़ कर विश्वविद्यालय द्वारा हड़बड़ी में गलत अंक चढ़ाकर परिणाम जारी किया गया जिसमें छात्र अनुतीर्ण हो गए। विश्वविद्यालय द्वारा जारी यह पहला त्रुटिपूर्ण परिणाम नही है इसके पूर्व में भी स्नातकोत्तर के परिणाम में मनेन्द्रगढ़ के बी.ए प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ अन्याय हुआ दूसरी ओर अम्बिकापुर के राजमोहिनी गल्र्स कॉलेज में अध्ययनरत बीए प्रथम वर्ष की छात्राओं के साथ अन्याय कर गलत तरीके परिणाम जारी किए गए। इस प्रकार विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए जा रहे परिणाम से यहां की कार्यशैली पर प्रश्न उठते हैं। जिसको देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता की उपस्थिति में एमकॉम प्रीवियस एवं फाइनल वर्ष के छात्रों के साथ कुलसचिव को ज्ञापन सौंप छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जांच की मांग की गई जिस पर कुल सचिव द्वारा आश्वासन रूप में जांच कमेटी का गठन कर जल्द से जल्द छात्र हित में फैसला लेने की बात कही गई।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply