अंबिकापुर@बिलासपुर को 10 रन से हराकर सरगुजा सेमिफाइनल में बनाई जगह

Share

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित सीनियर टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत सोमवार को सरगुजा और बिलासपुर के मध्य मैच खेला गया। जिसमें सरगुजा के कप्तान आशुतोष सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें सरगुजा की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाएं। जिसमें सबसे ज्यादा रन आशुतोष सिंह ने 55 गेंद पर 80  रन की शानदार पारी खेली। निवेद गुप्ता 18 रन तथा सौम्य केसरी और आयुष सिंह ने 10-10 रनों का योगदान दिया। रानों का पीछा करने उतरी बिलासपुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना पाई। इस तरह से सरगुजा की टीम ने रोमांचक मैच में 10 रनों से जीत दर्ज की। सरगुजा की ओर से रक्षित सिंह ने शानदार बोलिंग करते हुए अपनी चार ओवरों में 13 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। आशुतोष सिंह ,आराध्या गुप्ता ,एवं सौम्य केसरी ने एक-एक विकेट हासिल किये। मैच के दौरान एक समय बिलासपुर की टीम ने 132 रन पर सिर्फ तीन विकेट गवई थी। परंतु सरगुजा के गेंदबाजों द्वारा अच्छा प्रदर्शन मैच के दौरान देखने को मिला। 19 ओवर में सरगुजा के रक्षित सिंह ने अच्छी गेन्दबाजी करते हुए जहां एक विकेट भी लिया वहीं मैडम ओवर भी फेंका। इस तरह बिलासपुर की टीम को जहां 12 बाल में 12 रन की जरूरत थी वहां पर इस मैडम ओवर के साथ बिलासपुर को अब अंतिम ओवर में छह बॉल पर 12 रन बनाना था। परंतु सरगुजा की ओर से अंतिम ओवर में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए महेंद्र नायक ने अंतिम ओभर में महज दो रन देकर अपनी टीम को 10 रन से जीत दिलाई। इस तरह सरगुजा की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई, जो मैच रायपुर के परसदा स्टेडियम में खेला जाएगा। अंपायर की भूमिका में विशाल और पंकज थे एवं स्कोरर जाकिर थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply