रायपुर,इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले में जमा हुए और एक करोड़ रुपए

Share


सीएम बघेल ने कहा- अभी तो शुरू ही हुआ है शिकंजा कसना.


रायपुर,03 सितम्बर 2023
(ए)। इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले के मामले में 1 करोड़ रुपए और जमा हुए हैं. अब तक कुल 2.43 करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं. अभी तो शिकंजा कसना शुरू ही हुआ है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, भ्रष्टाचारियों की नींद उडऩे लगेगी।
इस राजनीतिक सांठगांठ में शामिल लोगों के चेहरों को जनता जल्द देखेगी.
बता दें कि इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक में 54 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला हुआ था. इसमें 30 हजार खाते धारकों की बैंक में जमा रकम डूब गई थी. कहा जाता है कि इस दौरान तत्कालीन राज्य सरकार की ओर से कोई सख्ती नहीं बरती गई, जिसकी वजह से किसी भी खाताधारक को रकम वापस नहीं मिली.
वर्ष 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बैंक घोटाले की जांच करने के आदेश दिए गए. इसके बाद कोर्ट और पुलिस ने इसमें शामिल सभी आरोपितों को नोटिस जारी किया. इसकी तामिली होते ही बैंक में फर्जी दस्तावेज के आधार पर क्रेडिट लेने वाले चार कारोबारियों ने 1.43 करोड़ 50 हजार रुपए जमा कराया. इसके बाद विभिन्न कंपनियों की ओर पैसे जमा कराने का सिलसिला जारी है.


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply