अंबिकापुर@हाथी पखना गणपति धाम में मूर्ति स्थापना के साथ गणेश पूजा की होगी शुरूआत

Share

अंबिकापुर 03 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक गणेश स्थापना समिति अंबिकापुर की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यकारिणी का गठन किया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हाथी पखना महामाया पहाड़ पर गणपति धाम में मूर्ति स्थापना के साथ भगवान गणेश पूजन की शुरुआत की जाएगी। आयोजक समिति के संरक्षक भारत सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गणपति धाम की प्राचीन मान्यता है जो प्रभु राम के वन गमन पथ का एक हिस्सा है और यह जगह आस्था का केंद्र है, उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को स्थापना के साथ पूजन की शुरुआत तथा  28 सितंबर को समापन होगा। भारत सिंह सिसोदिया ने बताया कि पूरे क्षेत्र में गणेश स्थापना को लेकर भारी उत्साह है और लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। 

लोकमान्य तिलक गणपति स्थापना समिति बैठक को अध्यक्ष संतोष बिहाड़े,   संरक्षक राजीव अग्रवाल, निलेश सिंह, हरमिंदर सिंह टिन्नी, अभिषेक शर्मा और जन्मेजय मिश्रा ने भी संबोधित किया और सुझाव दिए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष हरपाल सिंह भामरा, मनीष सिंह, शैलेश सिंह,  मीडिया प्रभारी रूपेश दुबे,  मंजूषा भगत, मधु चौदहा, शुभांगी बिहाडे, प्रियंका चौबे, नीलम राजवाड़े, शरद सिन्हा, अजय सिंह, अंशुल श्रीवास्तव, प्रिया सिंह, सक्षम गुप्ता, अंजनी दुबे , चंदन शुक्ला, दितेश रॉय, वीर सोनी, दीपक यादव, रौनी मिश्रा सहित बड़ी संख्या में समिति के लोग उपस्थित रहे। 


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply