अंबिकापुर@धारदार हथियार गड़ासा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर.03 सितम्बर 2023 (घटती-घटना)। गांधीनगर पुलिस ने धारदार हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा २५, २७ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। 

गांधीनगर पुलिस को २ सितंबर को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि ग्राम धनगवा चौक के पास एक युवक हाथ मे धारदार हथियार गड़ासा रखकर चौक से आने-जाने वाले लोगों को आतंकित कर रहा है। सूचना पर तत्काल पेट्रोलिंग टीम मौके पर जाकर युवक की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किया गया। जो आरोपी द्वारा अपना नाम नोहर साय राजवाड़े आत्मज बधु राम राजवाड़े उम्र 26 वर्ष निवासी धनगवा थाना गांधीनगर का होना बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से गड़ासा जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं सरगुजा एसपी ने अगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को दिया गया है। सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक निर्मला कश्यप, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, आरक्षक अमरेश सिंह, अजय मिश्रा, उमाशंकर साहू, सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply